15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने आईआईटी खड़गपुर के “क्षितिज ” कार्यक्रम में दर्ज कराई शानदार उपस्थिति

आइआइटी खड़गपुर द्वारा आयोजित वार्षिक तकनीकी महोत्सव "क्षितिज " में पश्चिम चंपारण के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

चनपटिया . आइआइटी खड़गपुर द्वारा आयोजित वार्षिक तकनीकी महोत्सव “क्षितिज ” में पश्चिम चंपारण के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में गूगल टूल्स, साइबर सुरक्षा, गेमिंग, रोबोवार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कोडिंग प्रतियोगिता जैसी कई तकनीकी एवं नवाचार से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की गईं. कॉलेज से 42 सदस्यीय टीम “क्षितिज ” में भाग लेने के लिए आइआइटी खड़गपुर छात्र अभिनव कुमार के नेतृत्व में रवाना हुई थी. कॉलेज के छात्र आदर्श कुमार ने साइबर सुरक्षा एवं एआई वर्कशॉप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया. वहीं, अमरजीत दिवाकर ने जनरेटिव एआई एवं रेग वर्कशॉप में प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा साबित की. शेष छात्रों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया, जिन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किए गए. छात्रों को इस प्रतियोगिता के लिए तैयार करने में कॉलेज रोबोटिक्स क्लब के समन्वयक वकार शाहिद का विशेष योगदान रहा. उन्होंने छात्रों को तकनीकी कौशल में निपुण बनाने के लिए निरंतर मार्गदर्शन दिया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, कि “हमारे छात्र राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को साबित कर रहे हैं, जो संस्थान के लिए गर्व की बात है. यह उपलब्धि तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता को दर्शाती है और हमें भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है. ” इसी क्रम में डॉ. योगेश्वर द्विवेदी ने भी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि “इस प्रकार की प्रतियोगिताएं उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्रदान करती हैं, जिससे वे अपने क्षेत्र में दक्ष बनते हैं. ” छात्रों की इस उपलब्धि से पूरे कॉलेज में हर्षोल्लास का माहौल है और संस्थान भविष्य में भी अपने छात्रों को इस प्रकार के प्रतिष्ठित मंचों पर भाग लेने के लिए प्रेरित करता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें