21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाल घटना की की निंदा, कड़ी सजा देने की गुहार

डाॅक्टर्स धरती के भगवान माने जाते हैं. जो चिकित्सक अपनी जान जोखिम में डालकर गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज कर लोगों की जान बचाता हैं.

बेतिया. डाॅक्टर्स धरती के भगवान माने जाते हैं. जो चिकित्सक अपनी जान जोखिम में डालकर गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज कर लोगों की जान बचाता हैं. वहीं चिकित्सक वर्ग अब अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा हैं. जब चिकित्सक ही सुरक्षित नहीं रहेगा, तो वह सेवा कैसे करेगा. उक्त बातें जीएमसीएच के शिशु रोग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कुमार सौरभ ने कही. वे सोमवार की देर शाम गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर मे आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि गत नो अगस्त की देर रात्रि कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पीजी द्वितीय वर्ष की छात्रा व चिकित्सक डॉ. मौमिता देवनाथ ड्यूटी कर अस्पताल के कॉन्फ्रेंस रूम में आराम कर रही थी. तभी अभियुक्त सहायक सुरक्षाकर्मी संजय राय ने महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार कर हत्या कर दिया. इस जघन्य कांड के विरोध में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया के चिकित्सकों व छात्र छात्राओं ने दिवंगत चिकित्सक को श्रद्धांजलि अर्पित किया. चिकित्सकों की निगरानी में मेडिकल छात्र छात्राओं ने घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला. यह मार्च जीएमसीएच परिसर से निकलकर मीना बाजार सब्जी मंडी, जंगी मस्जिद रोड तथा अस्पताल रोड होते हुए पुनः परिसर पहुंचा. जहां दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई. प्रदर्शन में मेडिकल छात्र छात्राओं ने अभियुक्त को गंभीर से गंभीर सजा देने की मांग की. वहीं इस जघन्य हत्याकांड को लेकर देश भर के चिकित्सकों व छात्र छात्राओं में काफी आक्रोश व्याप्त हैं. मौके पर जीएमसीएच व शहर के वरिष्ठ सर्जन डॉ. संतोष कुमार, डॉ. शशांक कुमार, डॉ. नीतीश प्रभाकर के साथ सभी बैच के छात्र छात्राएं शामिल रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें