लौरिया. प्रेम जाल में फंसाकर पहले यौन शोषण करने और फिर बाद शादी से इनकार करने के मामले में पीड़ित छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाया है. शिक्षक से शादी के लिए अड़ी छात्रा ने अपने हाथ का नस काट लिया है. आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. इधर, मामले में पुलिस ने पीड़ित छात्रा के पिता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. मामला लौरिया थाना क्षेत्र का है.
जख्मी छात्रा ने पुलिस को बताया है कि कोचिंग सेंटर में पढ़ा रहे एक शिक्षक उसके साथ पिछले एक वर्ष से शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा. जब उसने शिक्षक से शादी करने के लिए दबाव बनाया तो शिक्षक ने शादी करने से मना कर दिया. इधर लड़की के पिता ने स्थानीय थाना में एक आवेदन शुक्रवार को दिया है. इसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी पुत्री बसवरिया गांव के एक शिक्षण संस्थान विगत डेढ़ वर्षों से कोचिंग करने के लिए जा रही थी. उसी शिक्षण संस्थान के शिक्षक निरंजन कुमार ने उनकी बेटी को प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगे. लड़की की उम्र करीब 20 वर्ष है और वह कोचिंग में मैट्रिक की तैयारी कर रही है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत अग्रतर कारवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है