21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला के 174 प्लस टू स्कूलों की ई. लाइब्रेरी में नीट व आइआईटी का मॉक टेस्ट देंगे प्लस टू विज्ञान के 12 हजार विद्यार्थी

जिलाभर के 174 प्लस टू स्कूलों में स्थापित ई लाइब्रेरी में नीट और आइआईटी जेईई परीक्षा स्तर का मॉक टेस्ट कराने का निर्देश शिक्षा विभाग ने दिया है.

बेतिया. जिलाभर के 174 प्लस टू स्कूलों में स्थापित ई लाइब्रेरी में नीट और आइआईटी जेईई परीक्षा स्तर का मॉक टेस्ट कराने का निर्देश शिक्षा विभाग ने दिया है. 21 अगस्त को नीट और 23 अगस्त को आइआईटी जेईई का मॉक टेस्ट से राष्ट्रीय स्तर की इन बड़ी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को खुद का आंकलन करने का मौका मिलेगा. समग्र शिक्षा के डीपीओ मनीष कुमार सिंह बताते हैं कि इस आयोजन का उद्देश्य मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों की रूचि बढ़ाना है, इसके लिए ही पूरे बिहार स्तर पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. डीपीओ श्री सिंह ने बताया कि इसके प्रथम चरण का आयोजन बीते दो अगस्त को संपन्न हुआ. जिसमें जिलाभर के 174 प्लस टू स्कूलों में संचालित ई. लाइब्रेरी में से 132 प्लस टू स्कूलों की ई.लाइब्रेरी में ही इसका आयोजन संभव हो पाया. जिसमें प्लस टू स्तर के कुल 2,291 विद्यार्थियों की भागीदारी के साथ अपना पश्चिम चंपारण भागलपुर और वैशाली के बाद पूरे बिहार में तीसरे स्थान पर रहा था.तब अनेक स्थानों पर संबंधित सर्वर का लिंक फेल हो जाने और अन्यान्य तकनीकी कारणों से आयोजन को सफल बनाने में तकनीकी समस्या आ गई थी.लेकिन अबकी बार जिलाभर में ई- लाइब्रेरी वाले 174 प्लस टू स्कूलों में इसकी व्यवस्था करनी है. शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी प्लस टू स्कूलों इसके आयोजन को सफल बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. इसके लिए संबंधित प्रधानाध्यापक, डीपीएम, बीपीएम, बीइओ को भी निर्देशित किया गया है. ताकि लक्षित सभी 174 ई-लाइब्रेरी में मॉक टेस्ट का तीन पालियों में आयोजन संपन्न करके जिला में प्लस टू स्तर पर के सभी करीब 12 हजार विज्ञान के विद्यार्थियों की सहभागिता का लक्ष्य हासिल किया जा सके. मॉक टेस्ट में शामिल हो सकेंगे निजी व सरकारी स्कूलों के साथ कोचिंग में भी पढ़ने वाले 11वीं व 12वीं साइंस के विद्यार्थी इस विशेष आयोजन के मनोनीत जिला नोडल पदाधिकारी और बीइपी के एसीपी अरुण कुमार अकेला बताते हैं कि ऑनलाइन मॉक टेस्ट के इस आयोजन में जिला के सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों के साथ कोचिंग संस्थानों के भी 11 वीं और 12 वीं कक्षा के विज्ञान संवर्ग में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को इस ऑनलाइन मॉक टेस्ट में शामिल होने का मौका दिया गया है. उन्होंने कहा कि उक्त सभी विद्यार्थियों को इसमें शामिल होकर अपनी प्रतिभा और जानकारी का आंकलन करने मौका का लाभ लेना ही चाहिए. एसीपी श्री अकेला ने बताया कि सरकारी तौर पर आयोजित होने वाली इस निःशुल्क परीक्षा का प्रथम बीते 2 अगस्त को आयोजित हुआ था. जिसमें शामिल कुल 2291 विद्यार्थियों में से 1992 को औसतन 35 फीसदी,249 को 36 से 70 फीसदी और 115 को 70 से 100 फीसदी के बीच के अंक प्राप्त हुए थे. जिसके आधार पर अपना जिला पूरे बिहार में भागलपुर और वैशाली के बाद तीसरे स्थान पर घोषित किया गया था. राज्य संपोषित कन्या प्लस टू स्कूल ने 250 से अधिक विद्यार्थियों को शामिल कर बनाया था रिकार्ड नगर के राज्य संपोषित कन्या प्लस टू स्कूल की प्राचार्या डॉ. फिरदौस बानो अपने सहयोगियों के साथ इसकी तैयारी में कई दिनों से जुटीं हैं. उन्होंने बताया कि मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों का हमारे यहां परीक्षा शुरू होने से पहले तक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. जिसके आधार पर विद्यालय में ही ई-लाइब्रेरी के कंप्यूटर कक्ष में मॉक टेस्ट की परीक्षा में विद्यार्थी शामिल होंगे. प्राचार्या डॉ. श्रीमती बानो ने बताया कि बीते 2 अगस्त को संपन्न मॉक टेस्ट में हमारे स्कूल में संचालित ई लाइब्रेरी में रिकार्ड संख्या में 250 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे. इस बार की तैयारी इस रिकार्ड से भी आगे जाने की है. परीक्षा के द्वारा स्वयं का आंकलन कर सकेंगे प्लस टू स्तर के विद्यार्थी बीइपी एसीपी अरुण कुमार अकेला बताते हैं कि शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन प्रश्न जारी किए जाएंगे. प्रश्नों का उत्तर विद्यार्थियों को ऑनलाइन देना होगा. 21 अगस्त के लिए नीट और 23 अगस्त को आयोजित आइआईटी जेईई के लिए निर्धारित मॉक टेस्ट के समय पर अपने निकटवर्ती प्लस टू स्कूल के ई- लाइब्रेरी में उपस्थित होकर ऑनलाइन प्रश्नों का जवाब देंगे. उन्होंने बताया कि अबकी बार जिलाभर में स्थापित सभी 174 ई. लाइब्रेरी पर मॉक टेस्ट के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. एसीपी श्री अकेला बताते हैं कि इस मॉक टेस्ट का परीक्षा परिणाम भी पहले की तरह आएगा. जिसके बाद इससे संबंधित विद्यार्थियों को बीच प्रतिस्पर्धा की भावना भी उत्पन्न होगी. इस अभ्यास से अन्य ऑनलाइन आयोजित परीक्षा के भी मॉक टेस्ट से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें