बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने गंडक बराज का किया निरीक्षण
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज वाल्मीकिनगर का एसडीएम बगहा डॉ. अनुपमा सिंह की अध्यक्षता में कार्यपालक अभियंता शीर्ष कार्य प्रमंडल वाल्मीकिनगर सीओ बगहा दो निखिल के साथ गंडक बराज का संयुक्त निरीक्षण शनिवार को किया गया.
वाल्मीकिनगर. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज वाल्मीकिनगर का एसडीएम बगहा डॉ. अनुपमा सिंह की अध्यक्षता में कार्यपालक अभियंता शीर्ष कार्य प्रमंडल वाल्मीकिनगर सीओ बगहा दो निखिल के साथ गंडक बराज का संयुक्त निरीक्षण शनिवार को किया गया. सभी फाटक में अभी मरम्मति का कार्य जारी है. पश्चिमी मुख्य नहर के गेट नंबर 8 को स्काडा सिस्टम से उठाकर चेक किया गया. पूर्वी मुख्य नहर के अंतर्गत गेट नंबर 8 को इलेक्ट्रिक सिस्टम से ऊपर उठाकर जांच किया गया. जबकि 1 नंबर गेट को मैन्युअल ऊपर उठाकर जांच किया गया. वहीं गेट नंबर 2 स्काडा सिस्टम से जांच कराया गया. भारत नेपाल सीमा पर स्थित ऐतिहासिक गंडक बराज के फाटक समेत अन्य सुरक्षा बिंदुओं पर एसडीएम, सीओ सहित गंडक बराज के अधिकारियों द्वारा गंडक बराज का बाढ़ पूर्व तैयारियों के मद्देनजर गंडक बराज का बारीकी से निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर जल संसाधन विभाग वाल्मीकिनगर के कार्यपालक अभियंता कृपानाथ विश्वास और अन्य अधिकारियों और अभियंताओं ने भारत नेपाल को जोड़ने वाली गंडक बराज के सभी फाटक समेत सुरक्षा के अन्य बिंदुओं का जायजा लिया. सभी गेटों का बारीकी से किया गया निरीक्षण गंडक बराज के सभी गेटों का बारीकी से निरीक्षण किया गया है. सभी गेट मैनुअली स्काडा सिस्टम और इलेक्ट्रिकली ऑपरेट हो रहे हैं. कुछ गेटों में ग्रिसिंग करने की ताकीद की गयी है. गेटों के ऑपरेशन में कोई समस्या नहीं है. अधिकारियों को गंडक बराज के रखरखाव को चुस्त-दुरुस्त रखने का दिशा निर्देश दी गयी है. ताकि बाढ़ के समय सभी गेटों को संचालित करने में कोई परेशानी नहीं हो. सभी गेटों को स्काडा सिस्टम द्वारा ऑपरेशन द्वारा भी ऑपरेट करके देखा गया है. अभियंताओं ने बताया कि गंडक बराज के सभी फाटक पूर्णरूपेण बेहतर ढंग से कार्य कर रहे हैं. ऑटोमेटिक और मैनुअली संचालित भी हो रहे हैं. जिससे आगामी बाढ़ के समय गंडक बराज पर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो सके.