लाखों रुपये की लागत से बना उप स्वास्थ्य केंद्र का पुराना भवन चारागाह में तब्दील
स्थानीय प्रखंड अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र का पुराना भवन चारागाह बन गया है.
मधुबनी. स्थानीय प्रखंड अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र का पुराना भवन चारागाह बन गया है. जो जीर्णोद्धार का मुंह देख रहा है. जिसको उपयोग प्रखंड कर्मियों को आवासन में लाया जा सकता है. क्योंकि प्रखंड कर्मी 10 किलोमीटर दूर किराए पर रहने को मजबूर है. ज्ञात हो कि पुरानी भवन के उपयोग के लिए जिला को लिखा जाएगा एवं वीरान पड़े भवनों की मरम्मति कर प्रखंड कर्मियों को रहने के काबिल बनाया जाएगा. जिसमें कई ऐसे भवन हैं जो जर्जर हालत में है. परंतु उसकी मरम्मति कार्य हो जाने के बाद आवासन के लिए उपयोग किया जा सकता है. सभी भवनों का निरीक्षण करते हुए बीडीओ कुंदन कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि जितेंद्र गुप्ता तथा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह द्वारा किया गया है. उन्होंने बताया कि यह भवन रहने लायक नहीं है. परंतु इसकी मरम्मति कर रहने लायक बनाया जाएगा. बता दें कि लाखों रुपये से बना भवन किसी भी तरह के उपयोग से वंचित है. यह कभी बंजारों के कब्जे में तो कभी लावारिस पशुओं के कब्जे में विभिन्न रहता है. वहीं घास फूस से ढका पड़ा हुआ है. मौके पर जितेंद्र बैठा, भोला गुप्ता, चंपा, नीतीश कुमार, श्याम कुशवाहा, प्रदीप ठाकुर आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है