बेतिया. जिले में विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर प्रपत्र दो में स्वघोषणा पत्र जमा करने की तिथि 31 मार्च तक निर्धारित थी, लेकिन रैयतों की सुविधा को देखते हुए जमीन से संबंधित जानकारी देने की अंतिम तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है. ऐसे में रैयत आवश्यक कागजात अभी भी दे रहे हैं. प्रपत्र दो में भूमि संबंधी जानकारी ऑन लाइन एवं ऑफ लाईन दोनों ही तरह से लिए जा रहे हैं. अब तक 374831 रैयतों ने ही यह जानकारी दे पाए हैं. जबकि जिले में कुल रैयतों की संख्या 10 लाख से भी अधिक है. विभाग ने रैयतों की सुविधा के लिए ऑन लाइन एवं आफलाइन दोनों ही विधि से स्वघोषणा पत्र देने की व्यवस्था की है. दूसरे चरण में किए जा रहे विशेष भूमि सर्वेक्षण के तहत 270615 रैयतों ने ऑफलाइन विधि से संबंधित कार्यालय में जाकर स्वघोषणा पत्र दे सकते हैं और शेष जबकि 104216 रैयत ऑनलाइन विधि से जमा कराया जा सकता है. जिला बंदोबस्त पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने सभी रैयतों ने स्वघोषणा पत्र यथा शीघ्र जमा करने को कहा है. ताकि विशेष भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया में उनकी जमीन को शामिल किया जा सके. ——————- शीघ्र शुरू होगी सत्यापन की प्रक्रिया बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि स्वघोषणा पत्रों की सत्यापन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. इसके तहत भूमि का भौतिक निरीक्षण कर उसकी पुष्टि की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके. जिले में भूमि सर्वेक्षण के तहत 18 में से 17 अंचलों के 1507 गांवों में भूमि सर्वेक्षण होना है. प्रथम चरण के तहत 4 अंचल चनपटिया, मझौलिया, नौतन व लौरिया 281 गांवों (मौजा) का सर्वे हो चुका है. जबकि द्वितीय चरण के तहत 13 अंचल नरकटियागंज, सिकटा, मैनाटांड, गौनाहा, बैरिया, योगापट्टी, बगहा-एक, बगहा-दो, रामनगर, मधुबनी, पिपरासी, ठकराहा व भितहां में भूमि सर्वेक्षण का चल रहा है. इन अंचलों के 1170 गांव (मौजा) में सर्वे का काम चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है