विशालकाय मगरमच्छ का वन कर्मियों ने वाल्मीकिनगर के बिसहा गांव से किया सफल रेस्क्यू
रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि मगरमच्छ को गंडक नदी में छोड़ दिया गया.
वाल्मीकिनगर. रविवार को सुबह 11 फुट लंबा मगरमच्छ त्रिवेणी कैनाल से निकल कर बिसहा निवासी सुरेश यादव के घर के दरवाजे पर आ पहुंचा. घरवालों की आवाज सुनकर ग्रामीण जुट गये. सूचना वन कार्यालय को दी गई. सूचना पर वनरक्षी ओमप्रकाश कुमार सिंह के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम ने पहुंचकर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि मगरमच्छ को गंडक नदी में छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है