बिहार का ऐसा गांव, जहां आजादी के बाद से नहीं हुई एक भी प्राथमिकी, देखने पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

गौनाहा (पश्चिम चंपारण) : आजादी के 73 साल बाद भी किसी गांव में मारपीट, लूट, चोरी, डकैती आदि के मामले ना आये हो, तो यह कहना अतिशयोक्ति होगी. लेकिन, पश्चिम चंपारण जिले के गोनहा प्रखंड का कटोरवा गांव कुछ ऐसा ही मिसाल पेश कर रहा है, जहां आजादी के बाद से अभी तक एक भी मामले थाने तक नहीं पहुंचे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2020 7:41 PM

गौनाहा (पश्चिम चंपारण) : आजादी के 73 साल बाद भी किसी गांव में मारपीट, लूट, चोरी, डकैती आदि के मामले ना आये हो, तो यह कहना अतिशयोक्ति होगी. लेकिन, पश्चिम चंपारण जिले के गोनहा प्रखंड का कटोरवा गांव कुछ ऐसा ही मिसाल पेश कर रहा है, जहां आजादी के बाद से अभी तक एक भी मामले थाने तक नहीं पहुंचे हैं.

सोमवार को प्रदेश के पुलिस महकमे के मुखिया डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे खुद इस गांव में पहुंच कर ग्रामीणों से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी मिलने के बाद से ही गांव में आने की जिज्ञासा थी, जो आज पूरी हो गयी. गांव का भ्रमण करते हुए डीजीपी ने बताया कि मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तो एकाएक मन में आया कि इस गांव का अवलोकन करना चाहिए, जहां आजादी के 73 साल बाद भी अभी तक एक भी केस मुकादमा या किसी तरह का एफआईआर नहीं हुआ है. यह बड़े गर्व की बात है. यह अपनेआप में मायने रखता है.

उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि मुझे आपलोगों से मिलकर खुशी हो रही है. यह अपनेआप मे गौरव की बात है कि अजादी के इतने लंबे समय बाद भी यह गांव केस-मुकदमा से अछुता है. डीजीपी पांडेय ने लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि इस गांव से बेतिया जिला ही नहीं पूरे बिहार के सभी गांवों को सीख लेनी चाहिए.

डीजीपी सुबह के 8:30 बजे कटरा गांव में दस्तक दे चुके थे. गांव में प्रवेश करने के बाद सबसे पहले पूछा कि गांव में बाथरूम बना है और वह बाथरूम गये. बाथरूम से लौटने के बाद वह दातून मांग कर मुंह धोये.

ग्रामीण महिला के घर किया रोटी-नमक का नाश्ता

गांव की एक वृद्ध महिला चंपा देवी ने कुछ नाश्ता करने का आग्रह किया. डीजीपी ने कहा- माताजी क्या बनायी हो. उन्होंने एक रोटी-नमक और हरा मिर्च लेकर नास्ता किया और वहां से चल पड़े. मौके पर डीआइजी लालमोहन प्रसाद, एसपी निताशा गुड़िया, डीएसपी सूर्यकांत चौबे, इंस्ट्रक्टर उपेंद्र कुमार, शिकारपुर थानाध्यक्ष केके गुप्ता, सहोदरा थानाध्यक्ष धनंनजय कुम्हार सिंह, गौनाहा थानाध्यक्ष, प्रभात समीर मौजूद थे.

Posted By : Kaushal Kishor

Next Article

Exit mobile version