रंगदारी में मिले तीन लाख रुपये के लिए हुई थी सन्नी की हत्या

लोकेश कुमार सिंह उर्फ सन्नी सिंह की हत्या तीन लाख रुपये के लिए की गयी थी. ये रुपया बतौर रंगदारी में मिले थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 9:15 PM

नरकटियागंज. लोकेश कुमार सिंह उर्फ सन्नी सिंह की हत्या तीन लाख रुपये के लिए की गयी थी. ये रुपया बतौर रंगदारी में मिले थे. इसका खुलासा पुलिस के हत्थे चढ़े सुधीर पांडेय ने किया है. रुपयों को लेकर सन्नी और सुधीर में टशन चल रहा था. सुधीर पांडेय ने पुलिस के समक्ष अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि रंगदारी मामले में कही से 3 लाख रुपए आया था. चूंकि वह रुपया सन्नी सिंह समेत अन्य दोस्तों में बांटना था. लेकिन रंगदारी मांगने के मामले में उस समय सन्नी सिंह और उसके दोस्त जेल चले गए और रुपया सुधीर पांडेय के पास रह गया. इस बीच सुधीर ने रुपए खर्च कर दिये. जेल से छुटकर आने के बाद सन्नी सिंह रुपया देने का दबाव सुधीर पर बनाने लगा. मजबूरी बताने पर जान से मारने की धमकी देता था. एक दो बार बार घर पर पहुंच कर फायरिंग भी कर चूका था. चूंकि पैसा गलत ढंग से पहुंचा था इसलिए उसने पुलिस में शिकायत नहीं की. सुधीर पांडेय ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन अचानक वह घर पहुंच गया और पिस्टल टेबल पर रखकर कुर्सी पर बैठ गया. पुछने पर कहा कि रुपए दो नहीं तो जान से मार दूंगा. उसने बहुत मनाने प्रयास किया. खिलाया पिलाया फिर भी नहीं माना और पिस्टल मेरे ऊपर तान कर गोली चला दी. लेकिन गोली उसके चेहरे को छूकर निकल गई. उसके बाद जान बचाने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर सन्नी की घर में ही गला घोंट कर हत्या कर दी. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि सुधीर पांडेय पर पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. सुधीर को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version