Loading election data...

विद्युत शॉर्ट सर्किट से दो वार्ड के मोहल्ला में रात में आपूर्ति रही ठप, उपभोक्ता रहे परेशान

गर्मी के दिनों में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा की अधिक खपत बढ़ जाने से लो वोल्टेज की समस्या बढ़ जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 8:48 PM

बगहा. गर्मी के दिनों में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा की अधिक खपत बढ़ जाने से लो वोल्टेज की समस्या बढ़ जा रही है. क्योंकि छोटे-बड़े सभी परिवारों में पंखा कूलर आदि उपकरणों के संचालन से विद्युत आपूर्ति का लोड बढ़ जाने से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. ऐसे में सोमवार की रात नगर के जानकी पेट्रोल पंप स्थित आदित्य विजन शॉप के समीप विद्युत पोल से हाई टेंशन का लगा केवल तार फाल्ट होने से कुछ समय तक आस पास अंधेरा में तब्दील हो गया. वहीं फाॅल्ट से निकली आग की चिंगारी जमीन पर कुछ समय तक जलता रहा और बिजली कट गयी. जिससे करीब दो वार्ड क्रमश: गांधीनगर व पारस नगर मोहल्ला में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गया. हालांकि विद्युत विभाग को जैसे ही इसकी सूचना मिली आनन फानन में रात में फाल्ट को ठीक करते हुए विद्युत आपूर्ति चालू किया गया. लेकिन रात भर लो वोल्टेज की समस्या से पंखा कूलर या अन्य उपकरण नहीं चल सका. जिससे लोगों को हाथ पंखा के सहारे करवट बदल-बदल कर रात गुजारनी पड़ी. वहीं सुबह होने के पश्चात विद्युत कर्मियों द्वारा लो वोल्टेज की समस्या को दुरुस्त करते हुए ठीक किया गया. इसके पश्चात लोगों ने गर्मी व उमस भरी मौसम से राहत की सांस ली. इस बाबत विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि रामनगर पावर ग्रिड से ही विद्युत आपूर्ति पावर ग्रिड को मिलती है. जिससे समस्या उत्पन्न होती है. उन्होंने बताया कि विभागीय स्तर पर बगहा दो अंतर्गत ढंडी में पावर ग्रिड के लिए भूमि अधिग्रहण किया गया है. पावर ग्रिड बनाने के साथ उपभोक्ताओं की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version