डीआइजी व एसपी ने शिकारपुर थाना का किया औचक निरीक्षण

बुधवार को डीआइजी जयंतकांत और एसपीशौर्य सुमन ने शिकारपुर थाना का निरीक्षण किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 9:03 PM

नरकटियागंज. बुधवार को डीआइजी जयंतकांत और एसपीशौर्य सुमन ने शिकारपुर थाना का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के क्रम में सभी पुलिस पदाधिकारियों को उनके कार्य के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

हालांकि डीआइजी और एसपी के एक साथ पहुंचने पर थाना के पुलिस पदाधिकारियों के बीच खलबली मच गई थी. निरीक्षण करने के क्रम में डीआईजी जयंतकांत ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों के निरीक्षण किया गया है. थानेदारों को उनके कर्त्तव्यों के बारे में दिशा-निर्देश दिया गया है. वहीं एसपी शौर्य सुमन ने शिकारपुर थाने का विधिवत् निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सभी फाइलों एवं लंबित कांडों का अवलोकन किया. इससे पहले एसपी ने थाने में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया तथा उनके कार्यों के बारे में पूछा. थाने में लंबित कांडो को देख एसपी ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों एवं थानेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कहा जल्द से जल्द लंबित कांडो का निष्पादन होना चाहिए. वहीं एसडीपीओ से भी आवश्यक पूछताछ के बाद लंबित कांडो का निष्पादन करने का निर्देश दिया. एसपी बारी बारी से सभी पुलिस पदाधिकारियों से उनके केस से संबंधित फाइलों को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मौके पर एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, सर्किल पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार थानाध्यक्ष अवनीश कुमार समेत ट्रैफिक डीएसपी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version