50 वर्षीय व्यक्ति की संदेहास्पद मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम
नगर के पुअर हाउस में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी.
बगहा. नगर के पुअर हाउस में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. जिसके बाद सोमवार की दोपहर अंत्येष्टि के लिए गंडक नदी किनारे शव ले जा रहा था. कि जैसे ही नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई है पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. बता दें कि इस घटना को लेकर मोहल्ला सहित नगर में चर्चा है कि मृतक सुभाष चौधरी ने दो शादी किया था. संपत्ति के विवाद को लेकर उसके परिजनों ने ही विवाद के बाद हत्या कर दिया हो. इस मामले में नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम से खुलासा होगा कि मामला क्या है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.