23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलाई मिस्त्री की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

बिजवनिया चौक से जवाहिरपुर जाने वाले रास्ते में सिलाई मिस्त्री की संदिग्ध मौत हो गयी.

लौरिया . थाना क्षेत्र के बिजवनिया चौक से जवाहिरपुर जाने वाले रास्ते में सिलाई मिस्त्री की संदिग्ध मौत हो गयी. हालांकि दुकानदार ने बताया कि करेंट से मौत हुई है. जबकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बताया गया है कि थाना क्षेत्र के जवाहिरपुर रोड में एक सिलाई दुकान में उन्नीस वर्षीय युवक की मौत हो गई है. यहां के दुकानदार गोपीचंद ने कहा कि सिलाई मिस्त्री चंदशेखर साह की मौत करेंट से हुई है. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात में गोपीचंद के सिलाई दुकान में चंदशेखर की मौत हो गई. इस मामले में क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. घटनास्थल पर लौरिया पुलिस पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजवाया. मृतक की पहचान मौलानगर गांव के वार्ड नंबर 12 निवासी शिव साह के उन्नीस वर्षीय पुत्र चंद्र शेखर कुमार के रूप में हुई है. मृतक अविवाहित था. चार भाई बहनों में चंदशेखर छोटा था और सिलाई का काम करता था. इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है. लोग परिजनों को सांत्वना दें रहे हैं. वही इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस संबंध में कोई आवेदन नहीं मिला है. पुलिस हर पहलू से सूक्ष्मता से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौके के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें