पत्नी की संदिग्ध मौत, आरोपित पति गिरफ्तार
नगर से सटे बानूछापर में एक महिला की हुई संदिग्ध मौत के बाद पुलिस को बिना सूचना दिए शव को लेकर अपने पैतृक गांव लेकर चले गए पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
बेतिया. नगर से सटे बानूछापर में एक महिला की हुई संदिग्ध मौत के बाद पुलिस को बिना सूचना दिए शव को लेकर अपने पैतृक गांव लेकर चले गए पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि बानूछापर में गोपालपुर थाना के नरकटिया निवासी संदीप गिरी की पत्नी पूर्णिमा देवी उर्फ सुग्गी की सोमवार की रात्रि संदिग्ध मौत हो गयी. मौत के बाद संदीप अपनी पत्नी पूर्णिमा के शव को लेकर गोपालपुर थाना के नरकटिया लेकर चला गया. इसकी जानकारी होने पर तत्काल गोपालपुर थानाध्यक्ष को नरकटिया भेजा गया. नरकटिया में सांदीप से पूछताछ करने पर उसने कोई भी जवाब सही नहीं दिया. अंततः पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर संदीप गिरी को हिरासत में ले लिया. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में स्थानीय चौकीदार जयप्रकाश यादव के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर संदीप को जेल भेजा जा रहा है. बानूछापर थानाध्यक्ष ने बताया कि संदीप का किसी महिला से अवैध संबंध का विरोध महिला द्वारा किया जा रहा था. इसी को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है