वेल्डिंग के दौरान टैंकर ब्लास्ट, साइकिल सवार राहगीर के चिथड़े उड़े

खाली टैंकर में गैस वेल्डिंग के दौरान टैंकर ब्लास्ट कर गया. इस घटना में पास से गुजर रहे एक साइकिल सवार ग्रामीण के चिथड़े उड़ गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 9:55 PM

मझौलिया (पचं). स्थानीय चीनी मिल के समीप इथेनॉल के खाली टैंकर में गैस वेल्डिंग के दौरान टैंकर ब्लास्ट कर गया. इस घटना में पास से गुजर रहे एक साइकिल सवार ग्रामीण के चिथड़े उड़ गये. वेल्डिंग कर रहे चाचा-भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. टैंकर फटने की आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गयी. टैंकर फटते ही मझौलिया में किसी अनहोनी से सबकी निगाहें उस ओर चली गयीं. आवाज पर थाने में बैठे पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल की ओर दौड़े. प्रशिक्षु डीएसपी अमरकांत व इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे. मामले की छानबीन में जुट गये. इस दौरान सड़क पर बिखरे शव के टुकड़ों को एकत्र करने का काम किया गया. तत्काल जख्मी दो वेल्डिंग मिस्त्री चाचा-भतीजा सिकंदर मियां (25) व तूफानी मियां (20) को इलाज के लिए पीएचसी भेजा गया. उनकी हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने बेतिया रेफर कर दिया. शव को पोस्टर्माटम के लिए बेतिया भेजा गया है. उसकी पहचान काफी मशक्कत के बाद मझौलिया के वार्ड नंबर 10 सतभीड़वा निवासी नागेश्वर मुखिया के पुत्र दारोगा मुखिया (49) के रूप में की गयी.

मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन एवं ग्रामीण

आक्रोशित लोगों ने मझौलिया में हंगामा करना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि इथेनॉल प्लांट की वजह से आसपास का क्षेत्र काफी प्रभावित हो रहा है. हमेशा एथेनॉल प्लांट का मोलासेस ले जाने वाले टैंकर चीनी मिल के अगल-बगल बाहर खड़े रहते हैं. टैंकर वेल्डिंग करने के दौरान भीषण घटना घटी है. लोग इतना उग्र हो गए कि पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवा में लाठियां भांजनी पड़ी. राजेंद्र चौक पर कुछ देर के लिए आक्रोशित लोगों ने लकड़ी एवं बांस-बल्ला लगाकर सड़क को जाम किया. मुआवजा की मांग करने लगे. मामले को शांत करने में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, अंचलाधिकारी राजीव रंजन, राजस्व कर्मचारी रघुनाथ चौधरी एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन जुटे रहे.

सीओ व पुलिस के आश्वासन पर मामला शांत हुआ

मुखिया सत्यप्रकाश ने अंचलाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन से इथेनॉल प्लांट का टैंकर एवं चौक पर अतिक्रमण हटाने के साथ चीनी मिल प्रबंधन पर कार्रवाई करते हुए उचित मुआवजा दिलाने की मांग की. अंचलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर जनहित में न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी. थानाध्यक्ष डीएसपी अमरकांत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच कई पहलुओं पर की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि परिजन एवं आक्रोशित लोगों को समझा बुझा एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आश्वासन पर मामला शांत हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version