गौनाहा. स्थानीय प्रखंड के मध्य विद्यालय महुई में एक सहायक शिक्षक का निधन ब्रेन हेमरेज होने से हो गयी है. इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधान शिक्षिका पूनम देवी ने बताया कि मंगलवार को जैसे ही विद्यालय के सहायक शिक्षक अमित कुमार राम 50 वर्ष विद्यालय में उपस्थित होकर अपना अटेंडेंस बना रहे थे. इसी दौरान उनके सर व कंधे में दर्द होने लगी. दर्द से परेशान सहायक शिक्षक बगल के कमरे में लेट गए और थोड़े देर बाद बेहोश हो गये. वहीं इसकी सूचना उनके परिवार वालों को दी गई तथा आनन-फानन में उन्हें रामनगर सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया और बताया कि शिक्षक का ब्रेन हेमरेज होने से मौत हुई है. डॉक्टर ने शव को उनके परिजनों को सौंप दिया. आगे प्रधान शिक्षिका ने बताया कि शिक्षक बगैर खाना खायें विद्यालय आए थे और अभी उपस्थिति बना भी नहीं पाए थे, तब तक अचानक सर व कंधे में दर्द शुरू हो गया था. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि विद्यालय के प्रधान शिक्षिका द्वारा शिक्षक के निधन की सूचना मिली है. मौत का कारण ब्रेन का हेमरेज होना बताया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है