20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका की मौत

पुरैनिया प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका अंजना सिंह (50) की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गई.

सिकटा. स्थानीय पंचायत के हरिपुर पुरैनिया प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका अंजना सिंह (50) की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गई. वह प्रखंड प्रमुख अजीत कुमार उर्फ मुन्ना सिंह की भाभी थी. वह विद्यालय से अपने कार्यों का निष्पादन कर देवर सुजीत कुमार सिंह के साथ बाइक से रक्सौल जा रही थी. इसी बीच कंगली थाना क्षेत्र के सिधवलिया एसएसबी कैम्प के समीप अर्द्धनिर्मित सीमा सड़क पर विपरीत दिशा से आ रहे किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आकर बाइक से गिरकर बेहोश हो गई. इलाज के लिए उन्हें रक्सौल डंकन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर कंगली पुलिस ने शव को आवश्यक कार्यवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. शिक्षिका का नियोजन सिकटा पंचायत के हरिपुर पुरैनिया प्राथमिक विद्यालय में पंचायत शिक्षक के पद पर हुआ था. मृतिका के पति संजय कुमार सिंह मोतिहारी के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में प्रोफेसर पद पर हैं. इन्हे एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं. दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है. छोटी पुत्री अविवाहित है. वही पुत्र आशीष कुमार एमबीए की पढ़ाई करता है. मृत शिक्षिका का अंतिम संस्कार सिकटा नदी के तट पर स्थित श्मशान घाट पर किया गया. मुखाग्नि उनके पुत्र आशीष कुमार सिंह ने दिया. घटना के बाद पूरा परिवार शोकाकुल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें