भीषण गर्मी के चलते स्कूल में पढ़ते समय शिक्षिका गिरी कुर्सी से, हुई बेहोश

बुधवार को जिएमयू 2 विद्यालय के उर्दू विषय की शिक्षिका रुखसाना परवीन को कक्षा संचालन के दौरान प्रचण्ड गर्मी एवं उमस के कारण सांस लेने में कठिनाई होने लगी. जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 9:12 PM

ठकराहा. बुधवार को जिएमयू 2 विद्यालय के उर्दू विषय की शिक्षिका रुखसाना परवीन को कक्षा संचालन के दौरान प्रचण्ड गर्मी एवं उमस के कारण सांस लेने में कठिनाई होने लगी. जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी. शिक्षिका के बिगड़ती स्थिति को देख विद्यालय के शिक्षक ओमप्रकाश राय के द्वारा पीएचसी प्रभारी डा.अशोक पांडेय को सूचना दी गई और आनन- फानन में एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठकराहा पहुंचाया गया. पीएचसी में तैनात चिकित्सक डाॅ अफरोज आलम ने बताया कि उपचार के कुछ देर में शिक्षिका को होश आयी. चिकित्सक ने बताया कि बढ़ती गर्मी व उमस के वजह से शिक्षिका की तबियत बिगड़ गई. शिक्षिका पूर्व से अस्थमा की मरीज है: शिक्षिका पूर्व से अस्थमा की मरीज है. ऐसे में अस्थमा के मरीज के लिये यह मौसम अनुकूल नहीं होता है. मौसम के लिहाज से शिक्षिका को एहतियात बरतना बेहद जरूरी है. खबर संकलन तक शिक्षिका को अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली थी. शिक्षिका उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले की रहने वाली है. उसके तबीयत बिगड़ने के सूचना पाकर पति भी अस्पताल पहुच गए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version