18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में अनियमितता को लेकर भड़के ग्रामीण व बच्चे, शिक्षकों को बनाया बंधक

प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय कुकुरा में शनिवार को अभिभावकों और बच्चों ने जम कर हंगामा किया.

नरकटियागंज. प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय कुकुरा में शनिवार को अभिभावकों और बच्चों ने जम कर हंगामा किया. अभिभावक मैट्रिक बोर्ड के रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फार्म में अवैध उगाही का आरोप लगा रहे थे. उनका कहना था कि अतिरिक्त पैसा नहीं देने शनिवार को स्कूल पहुंचे 206 बच्चों का फार्म नहीं भरा गया. इससे नाराज बच्चों और उनके अभिभावकों ने जम कर हंगामा मचाया. स्कूल में पहुंचे शिक्षकों के साथ धक्का मुक्की की और उन्हें स्कूल परिसर में चारों ओर से घेर कर बंधक बना लिया. पंचायत के सरपंच प्रदीप कुमार, वार्ड सदस्य अनवर अंसारी अभिभावक धनिलाल साह, जैनुल मिया, हफीज शेख, मुस्तका मिया, फरियाद मिया, दीनानाथ राम, नरेश राम, नरेश महतो समेत तमाम संख्या में पहुंचें लोगों ने बताया कि स्कूल के प्रधान शिक्षक पिछले छह माह से स्कूल नहीं आ रहे. नौवीं का जो फार्म बच्चों ने भरा उसका अब तक डमी नहीं आया है. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि बिहार बोर्ड परीक्षा का फार्म भरने के लिए 206 बच्चों से 12 सौ से 15 सौ रुपये की वसूली की गयी. शिक्षकों के बंधक बनाये जाने और हंगामे की सूचना पर पहुंचे बीइओ उमेश कुमार को भी लोगो के आक्रोश का सामना करना पड़ा. बाद में शिकारपुर थाना के पर थनाध्यक्ष संजय कुमार सदल बल स्कूल पहुंचे और बंधक बने शिक्षको को मुक्त कराया. इस दौरान स्कूल के एचएम को बदलने की मांग बच्चे व उनके अभिभावक करते रहे. बीइओ उमेश कुमार ने बताया कि मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है. बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मामला शांत करा लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें