बेतिया . पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल के क्षेत्र भ्रमण के दौरान नौतन प्रखंड के ग्रामीणों ने विकास योजना में भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया था. ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि पंचायत समिति निधि से खड्डा व मंगलपुर गुदरिया में हुए विकास योजनाओं में भारी अनियमितता हुई है. सांसद ने गंभीरता से लेते हुए उपविकास आयुक्त से तीन वर्षों के विकास योजनाओं की उच्चस्तरीय जांच कराने को कहा है. जांच रिपोर्ट आने तक राशि निर्गत करने पर रोक लगाने को भी कहा गया है. साथ ही मनरेगा सहित केंद्र व राज्य योजनाओं की सूची भी यथाशीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है. इसको गंभीरता से लेते हुए डीडीसी प्रतिभा रानी तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है. जिसमें नौतन प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह वरीय उपसमहर्ता कमलाकांत त्रिवेदी, नौतन बीडीओ व डीआरडीए के कार्यपालक अभियंता शामिल हैं. डीडीसी ने जांच टीम को योजनाओं की स्थलीय जांच करते हुए मंतव्य के साथ एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है