21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन कर्मियों की टीम ने रतवल गांव से मगरमच्छ का किया रेस्क्यू

वीटीआर के वन क्षेत्रों के जंगलों से वन्यजीवों का रिहायशी क्षेत्रों में पलायन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

हरनाटांड़. वीटीआर के वन क्षेत्रों के जंगलों से वन्यजीवों का रिहायशी क्षेत्रों में पलायन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन गंडक नदी, भपसा, झिकरी नदियों से मगरमच्छ निकल कर रिहायशी इलाकों के तालाब व गांवों में पहुंच जा रहे है. जिससे ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसी क्रम में बगहा थाना के रतवल गांव में शुक्रवार की रात सड़क पर रेंगते हुए एक विशालकाय मगरमच्छ को देख लोग दहशत से भर गये और इधर-उधर भागने लगे. यह देख कुछ ग्रामीणों लाठी डंडे लेकर के सहारे मगरमच्छ को चारों तरफ से घेर लिए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बगहा वन प्रक्षेत्र कार्यालय के दी. जिसके बाद बगहा रेंजर सुनील कुमार ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए वनपाल के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम को रतवल गांव भेजा. उन्होंने बताया कि वन कर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहयोग से मगरमच्छ का रेस्क्यू कर लिया. उन्होंने बताया कि मगरमच्छ को घटनास्थल से सुरक्षित रेस्क्यू कर वन क्षेत्र कार्यालय लाया गया और जांच-पड़ताल कर गंडक नदी में छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें