Bihar News: बेतिया में दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई किशोरी, जीजा ने खिलाई गर्भपात की दवा से मौत

Bihar News: बेतिया में दुष्कर्म के बाद एक किशोरी गर्भवती हो गयी थी. इसके बाद आरोपी ने किशोरी को गर्भपात की दवा खिला दी, जिससे किशोरी की मौत हो गयी.

By Radheshyam Kushwaha | November 20, 2024 9:42 PM

Bihar News: बेतिया में एक किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. किशोरी से दुष्कर्म उसका ममेरा जीजा करता था, दुष्कर्म से गर्भवती होने पर 15 वर्षीय किशोरी को आरोपित जीजा ने गर्भपात की दवा खिला दी, जिससे किशोरी की स्थिति गंभीर हो गयी. बुधवार की देर शाम अधिक रक्तस्राव से किशोरी की मौत हो गयी. यह घटना बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि मृत किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा गया है. परिजनों ने शव के अंतिम संस्कार के बाद आवेदन देने की बात कही है. परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जायेगी.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

घटना का मुख्य आरोपित लड़की का ममेरा जीजा घर छोड़कर फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मेडिकल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे लड़की के माता पिता ने बताया कि वे लोग मजदूरी करके परिवार चलाते हैं. उनकी लड़की ने चार दिन पहले अपनी मां को बताया कि उसे रक्तश्राव हो रहा है. पूछने पर लड़की ने बताया कि चार माह पहले वह घर पर अकेली थी, इसी दौरान गांव में ही रहने वाले ममेरा जीजा ने उसे हैण्डपंप के पास से पकड़ लिया और जबरन अपने घर ले गये. वहां पर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इधर, उसके गर्भवती होने की बात बहनोई को मालूम चली तो उसने गर्भपात की दवा खिला दी है.

Also Read: Bihar News: मनरेगा में रोजगार की गारंटी, लेकिन मजदूरी की नहीं, जानें मधुबनी के मजदूरों की परेशानी

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

अत्यधिक रक्तश्राव के कारण परिजन उसे लेकर मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे. वहां दो दिनों तक उसकी चिकित्सा हुई. इसी दौरान परिजन लड़की को लेकर नगर के एक निजी अस्पताल में चले गये. वहां पर इलाज का पैसा पूरा नहीं होने पर मंगलवार की देर शाम चिकित्सकों ने दूसरे जगह ले जाने की बात कही. परिजन लड़की को लेकर अपने घर चले आये, जहां शाम पांच बजे उसकी मौत हो गयी. रात के 11 बजे के करीब परिजनों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष अभिराम सिंह को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष व 112 की टीम मौके पर पहुंची. परिजनों से पूछताछ के बाद मुख्य आरोपित के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी.

Next Article

Exit mobile version