किशोरी की संदिग्ध मौत, शव गायब
पिपरा गांव के वार्ड आठ में किशोरी पम्मी कुमारी (15) की संदिग्ध मौत के बाद शव को परिजनों द्वारा गायब करने का मामला प्रकाश में आया है.
चनपटिया . पिपरा गांव के वार्ड आठ में किशोरी पम्मी कुमारी (15) की संदिग्ध मौत के बाद शव को परिजनों द्वारा गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना पर पुलिस छानबीन में जुट गई. हालांकि किशोरी का शव नहीं मिल सका. पुलिस परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसडीपीओ-1 विवेक दीप ने भी आसपास के लोगों से पूछताछ की. थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि प्रदीप बैठा की बेटी पम्मी की मौत हो गई है. पुष्टि के लिए पुलिस पहुंची तो घर के सभी पुरुष सदस्य गायब थे. महिलाओं ने बताया कि लड़की को इलाज के लिए चनपटिया ले जाया गया है. पुलिस टीम ने सिकरहना नदी के किनारे एवं आसपास के क्षेत्र में तलाशी ली, लेकिन कुछ पता नहीं चला. पुलिस मां रामावती देवी, चाची रंजू देवी एवं भाभी सुनीता देवी को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाने ले आयी है. इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. परिजनों ने केस में फंसने के डर से शव को गायब कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है