20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के दौरान किशोरी की मौत, परिजनों ने काटा बवाल

स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित सेमरा-लबेदहा पंचायत के श्रीपतनगर गांव में वर्षों से बिना रोकटोक के चल रहे अवैध नर्सिंग होम में शुक्रवार को लगभग तीन या चार बजे एक किशोरी की मौत गलत इलाज के कारण हो गयी.

पिपरासी. स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित सेमरा-लबेदहा पंचायत के श्रीपतनगर गांव में वर्षों से बिना रोकटोक के चल रहे अवैध नर्सिंग होम में शुक्रवार को लगभग तीन या चार बजे एक किशोरी की मौत गलत इलाज के कारण हो गयी. यह देख किशोरी के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और गलत इलाज का आरोप लगाया तो नर्सिंग होम के संचालक के परिजनों ने किशोरी के परिजनों की पिटाई कर उन्हें बंधक बना लिया. इसकी सूचना पर घटनास्थल पर एसआई श्वेता कुमारी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने बंधक से छुड़ाते हुए उन्हें थाने लाई. इस मामले में स्थानीय परिजनों ने बताया कि मदनपुर गांव निवासी बिकेलाल कुशवाहा की 12 वर्षीय पुत्री निशु कुमारी गलती से कीटनाशक की दवा पी ली थी. उसकी तबीयत खराब होता देख परिजनों ने उसे श्रीपतनगर स्थित अंश अल्ट्रासाउंड व नर्सिंग होम में गुरुवार को भर्ती कराया. वहीं शुक्रवार की दोपहर 3-4 बजे लड़की बिल्कुल ठीक हो गयी थी कि अस्पताल में कार्यरत कंपाउंडर ने कोई सूई लगा दी. सूई लगाते ही किशोरी की तबीयत खराब होने लगी और कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गयी. यह देख परिजन रोने लगे. वहीं संचालक पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा भी करने लगे. इस दौरान संचालक के दर्जनों परिजनों ने पहुंच कर किशोरी के परिजनों के साथ मारपीट कर उन्हें एक कमरे बंधक बना लिए. मारपीट के दौरान मृत किशोरी की चचेरी बहन सुमन कुमारी का हाथ टूट गया. वहीं भाई राहुल कुमार के सिर में गंभीर चोट लगी है. दोनों का इलाज यूपी में चल रहा है. वहीं किशोरी का शव किसने गायब किया इसकी जानकारी न तो उसके परिजन ही बता रहे है और ना ही संचालक. अवैध रूप से संचालित हो रहे इस अस्पताल पर कार्रवाई नहीं होने से आम लोगों में आक्रोश पनप रहा है. सूत्रों की मानें तो अल्ट्रासाउंड की आड़ में कई प्रकार के गैरकानूनी कार्य होता है. बावजूद इसके विभागीय अधिकारी शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करते है. लोगों ने आरोप लगाया कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी अभी तक संचालकों पर कार्रवाई के लिए अस्पताल का जांच भी नहीं हुआ और ना ही संचालक की गिरफ्तारी हुई. इस संदर्भ में पिपरासी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें झगड़ा की सूचना मिली थी. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों युवकों को पकड़ कर पुलिस थाने लाई थी. अभी तक किसी तरफ से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी. किशोरी के फुफेरे भाइयों को पकड़ ले गयी थी पुलिस किशोरी की मौत की सूचना पर सीमावर्ती यूपी के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के छितौनी बाईपास गांव निवासी किशोरी के फुफेरे भाई अशोक कुशवाहा और भोलू कुशवाहा मौके पर पहुंचे और नाराजगी व्यक्त किए तो संचालकों ने इनकी पिटाई कर बंधक बना लिया था. जिसे पुलिस शुक्रवार रात थाने ले गयी और शनिवार शाम तक थाने में ही बैठाए रखा. बीते वर्ष साप्ताहिक जांच के दौरान बीडीओ कुमुद कुमार ने सरकारी सामुदायिक भवन में प्राइवेट अस्पताल चलने की सूचना पर जांच किया. इस दौरान उन्होंने अल्ट्रासाउंड का कागजात मांगा था तो संचालक अभी कागजात नहीं दिखा पाए थे. इस पर बीडीओ के रिपोर्ट पर 27 मार्च 2023 को डीएम के निर्देश पर पीएचसी प्रभारी के नेतृत्व में नर्सिंग होम के साथ अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया गया था. लेकिन कुछ दिनों बाद ही विभागीय मिलीभगत से दोबारा संचालन शुरू हो गया. वही पीएचसी प्रभारी रविंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अभी तक उनको इसकी जानकारी नहीं मिली है, जानकारी जुटाई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें