ननिहाल गये किशोर को पेड़ से बांध की बेरहमी से पीटा, गंभीर

शिकारपुर थाना क्षेत्र के जयमंगलापुर गांव में एक 14 वर्षीय किशोर का अपहरण कर जान से मारने के प्रयास का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2024 12:23 AM

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के जयमंगलापुर गांव में एक 14 वर्षीय किशोर का अपहरण कर जान से मारने के प्रयास का मामला सामने आया है. गुरुवार की देर रात परिजनों ने उसे गांव के ही पास एक बागीचे में पेड़ से बंधा हुआ पाया. किशोर जयंमंगलापुर गांव निवासी विजय कुमार उपाध्याय का पुत्र अतुल कुमार 14 वर्ष है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वह बेतिया में इलाजरत है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा. इधर थाने में दर्ज एफआइआर में विजय कुमार उपाध्याय ने बताया है कि उनका लड़का 21 मार्च की रात 9:30 बजे अपने घर से सायकिल से गांव में ही अपने मामा विवेक कुमार के घर गया. 9:45 बजे तक वह अपने मामा के घर नहीं पहुंचा तो उसकी नानी ने फोन कर बताया कि अतुल अभी घर नहीं पहुंचा है. घर के पीछे उसका चप्पल व कापी दिखाई देने पर वह चिल्लाते हुए गांव में अपने बच्चे को खोजने लगा. गांव के बगल के बागीचे में वह पेड़ से बंधा हुआ बेहोशी की हालत में मिला. मामले में जयमंगलापुर गावं के ही मनीष उपाध्याय समेत तीन चार अज्ञात लोगों पर उसका अपहरण कर जान से मारने का आरोप लगाया है. इधर मारपीट के बाद घायल किशोर का इलाज बेतिया में परिजन करा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version