Loading election data...

चुनावी अखाड़े में एनडीए के सभी नेताओं पर अकेले भारी पड़ रहा तेजस्वी

इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. सरकार बनते ही एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 9:13 PM

लौरिया (पचं). राजद नेता सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. सरकार बनते ही एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी. रक्षाबंधन के दिन से बहनों को साल में एक लाख रुपये उनके खाते में भेजा जाएगा. प्रति परिवार दो सौ यूनिट फ्री बिजली मिलेगी. गैस सिलेंडर पांच सौ रुपये का कर दिया जाएगा.वह रविवार को साहू जैन स्टेडियम में वाल्मीकिनगर से राजद प्रत्याशी दीपक यादव के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारे चाचा नीतीश कुमार को बीजेपी वालों ने हाइजैक कर लिया है. मुझे पता है कि चाचा का शरीर वहां है. दिल उनका यहां है. भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम, सीएम, मंत्री और अनेकों एनडीए के वरीय नेता पर अकेले तेजस्वी भारी पड़ रहा है. तेजस्वी के एक हेलीकॉप्टर को रोकने के लिए एक दिन में 20 हेलीकॉप्टरों का सहारा लेकर एनडीए नेता घेरने का काम कर रहे हैं. सभी नेता तेजस्वी से चुनावी अखाड़े में डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मैं कलम की बात करता हूं, लेकिन भाजपा हिंदू, मुस्लिम, जाति पाति और तलवार की बात कर रही है. उन्होंने लोगों से कहा कि भाजपा वाले देश को टुकड़ों में बांटना चाहते हैं, लेकिन हम देश को जोड़ने का काम करते हैं. तेजस्वी ने कहा कि जो काम सरकार 17 साल में नहीं कर सकी, वह मैंने 17 माह तक उप मुख्यमंत्री के पद पर रहकर 5 लाख लोगों को नौकरियां दी. स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पर्यटन आदि का भी विकास किया. उन्होंने कहा कि लौरिया के लोगों ने भाजपा का विधायक बनाया. जिले में दो सांसद और कई विधायकों को जिताए, लेकिन क्या भाजपा ने अभी तक लौरिया में कोई कार्य किया है, कोई फैक्ट्री लगायी है, किसी को रोजगार दिया हो, तो हमें बतायें. संविधान को नहीं मानती है दिल्ली की सरकार: सहनी वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में आ गया है. दिल्ली की सरकार संविधान को नहीं मानती है. एनडीए की सरकार को बदलने की जरूरत है. यह पार्टी केवल जाति और मजहब के नाम पर देश की जनता को गुमराह कर अपनी सरकार चलाना चाहती है. अन्य नेताओं में वाल्मिकीनगर प्रत्याशी दीपक यादव, बेतिया से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी, नरकटिया विधायक शमीम, पूर्व विधायक विनय कुमार वर्मा, पूर्व प्रत्याशी शंभू तिवारी, जिलाध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना त्यागी, अनीता भारती, पूर्व मंत्री रामप्रसाद यादव,अमर यादव, इंद्रजीत यादव, प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, जिला पार्षद मैनेजर यादव मुकेश यादव, प्रभू यादव, राजू यादव, मुलायम यादव, नीतेश कुमार, मनोहर ठाकुर सुनील सेठी सहित कई नेताओं ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version