टेंपो पलटा, चालक सहित तीन घायल, एक रेफर
बभनौली गांव के समीप अनियंत्रित होकर एक टेंपो पलटकर क्षतिग्रस्त हो गया.
मैनाटाड़ . स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनौली गांव के समीप अनियंत्रित होकर एक टेंपो पलटकर क्षतिग्रस्त हो गया. वही टेंपो पर सवार चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी प्रीत गिरी के पुत्र मनोज गिरी 60 वर्षीय, शिकारपुर थाना क्षेत्र के अजुआ सुगौली गांव निवासी आजाद मियां के पुत्र जालीम मियां 18 वर्षीय तथा भौरोंगज थाना क्षेत्र के देउरूआ निवासी दरोगा मियां पुत्र हनीफ मियां 25 वर्षीय शामिल हैं. टेंपो का चालक हनीफ मियां अपने बहन को बुलाने के लिए अपने घर देउरूआ से मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के शेखवा बसंतपुर गांव जा रहा था. बहन के घर जाने के दौरान उसने रास्ते में अपने ही रूट का कुछ पैसेंजर को बैठा लिया. वहीं पैसेंजर बैठाकर वह जा रहा था. इसी दौरान अचानक अनियंत्रित होकर बभनौली गांव के समीप इंडो नेपाल सीमा सैनिक सड़क हाइवे पर टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें तीन लोग घायल हो गए और टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया. घटना को देख अगल-बगल के लोग मौके पर पहुंचे और टेंपो को सीधा कर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मैनाटाड़ पहुंचाएं, जहां पर तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार गंभीर स्थिति में किया गया. वहीं बिगड़ते स्थिति को देख डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जालिम मियां को जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. वही घटना के बाद मामले को लेकर पुलिस छानबीन करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है