9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर में अवारा पशुओं का आतंक, महिला सिपाही को किया जख्मी, मची भगदड़

नगर की सड़कों से लेकर गली मोहल्लों में इन दिनों अवारा पशु आतंक मचा रखे हैं. रविवार की देर शाम सब्जी मंडी में अवारा पशुओं ने शिकारपुर थाना के एक महिला सिपाही को निशाना बनाया.

नरकटियागंज. नगर की सड़कों से लेकर गली मोहल्लों में इन दिनों अवारा पशु आतंक मचा रखे हैं. रविवार की देर शाम सब्जी मंडी में अवारा पशुओं ने शिकारपुर थाना के एक महिला सिपाही को निशाना बनाया. सब्जी खरीदने गयी महिला सिपाही को अवारा पशुओं के बीच मची भगदड़ से महिला सिपाही जख्मी हो गयी. महिला सिपाही की पहचान मनीषा कुमारी 24 वर्ष के रूप में की गयी है. पशुओं के हमले में घायल सिपाही को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉ सपना रानी व पुलिस निरीक्षक अवनीश कुमार घटना स्थल पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया गया. महिला सिपाही की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया. महिला सिपाही को कई जगह चोटें लगी हैं. घटना के बारे में बताया जाता है कि मनीषा मार्केट में सामान खरीदने गयी थी. इसी बीच सब्जी मंडी में गाय और सांड ने उस पर हमला कर दिया. वह सड़क पर ही गिर कर जख्मी हो गयी. घटना के बाद वहां भगदड़ मच गयी. स्थानीय लोगों और पुलिस जवानों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया. वार्ड संख्या 15 के पार्षद कृष्णा प्रसाद देवीलाल ने बताया कि नगर में इन दिनों आवारा पशुओं का आतंक चरम पर है. नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक में भी मुद्दा उठाया गया है, लेकिन अभी तक इस दिशा में पहल नहीं हुई. वही आवारा पशुओं को लेकर नप प्रशासन से मांग करने वाले आकाश श्रीमुख ने बताया कि जल्द ही अगर आवारा पशुओं के बारे में व्यवस्था नही की गई तो आंदोलन किया जाएगा. दो सौ से ऊपर है आवारा पशुओं की संख्या नगर में आवारा पशुओं की संख्या दो सौ से ऊपर है. नगर की सभी सड़कों पर इन आवारा पशुओं का जमघट देखा जा सकता है. थाना परिसर, रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी आदि जगहों पर रोज भगदड़ मचती है. यही नहीं इन आवारा पशुओं की जमघट और हमले से सब्जी मंडी में रोज भगदड़ मचती है. कोट.. नगर परिषद आवारा पशुओं के लिये काऊ कैचर खरीदेगा. शीघ्र ही इस समस्या का स्थायी समाधान होगा. उपेंद्र कुमार सिन्हा इओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें