चनपटिया/बेतिया चनपटिया थाना क्षेत्र में आठवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास करने में विफल होने पर मारपीट कर घायल करने में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सदर एसडीपीओ-1 विवेक दीप ने बताया कि छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना नहीं घटी थी. दुष्कर्म की नियत से उसे तीनों युवक पकड़कर ले गए थे. विरोध करने पर उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया था. इस घटना को अंजाम देने में शामिल दूबे टोला जब्दौल निवासी प्रदीप कुमार (19), बसंत कुमार (20) तथा शैलेश पासवान (19) को गिरफ्तार किया गया है. तीनों को न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है. एफआइआर में पीड़ित लड़की ने बताया है कि वह अपने घर से सुबह नौ बजे परीक्षा देने के लिए स्कूल गयी थी. दो घंटे की परीक्षा के बाद वह वापस घर लौट रही थी. उसी दौरान स्कूल व घर के बीच एक मंदिर व बगीचा है. वहां पर जैसे ही वह पहुंची तभी एक बाइक पर सवार प्रदीप कुमार, बसंत कुमार तथा शैलेश पासवान पहुंचे. छात्रा के चिल्लाने पर हैवानियत पर उतरे आरोपित आरोप है कि तीनों आरोपी बाल खींचते हुए गलत नीयत से छात्रा को बांसवारी के तरफ ले गए. तीनों ने गलत करने को बोला जिसपर छात्रा ने चिल्लाकर विरोध किया तो तीनों ने उसे थप्पड़ व मुक्का से चेहरे पर मारकर जख्मी कर दिया. वहीं शैलेश कुमार उर्फ शेरू ने अपने जेब से चाकू निकालकर जान मारने की धमकी दी. उसने बोला कि तुम्हे तो मारेंगे ही तुम्हारे भाई को भी जान से मार देंगे. लड़की वहीं पर बेहोश हो गयी. होश आया तो वह जीएमसीएच के कैजुएल्टी वार्ड में भर्ती थी.
BREAKING NEWS
बाल खींचते हुए छात्रा को ले गये थे आरोपित, दुष्कर्म के विरोध पर किया था जख्मी
चनपटिया थाना क्षेत्र में आठवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास करने में विफल होने पर मारपीट कर घायल करने में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement