नरकटियागंज रेलवे प्रवेशिका विद्यालय में आदर्श बूथ, लौरिया के बगही में बनेगा दिव्यांग मैनेज्ड बूथ

मतदाताओ को सहुलियत के साथ मतदान कराने की तैयारी में जुटा प्रशासनफोटो 17, कैप्सन : निरीक्षण के दौरान एसडीएम

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 9:04 PM

नरकटियागंज

लोक सभा चुनाव में मतदाता ओ को मतदान के लिए किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो और मतदाता सहुलियत के साथ मतदान कर सके, इसको लेकर प्रशासनिक महकमा जी जान से जुटा है. इसको लेकर एआरओ, सेक्टर दंडाधिकारी और बीएलओ समेत सभी प्रशासनिक महकमा तैयारी में है. मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी को लेकर हरेक तबके के मतदाताओं खासकर महिलाएं, यूथ, दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए इस बार खास मतदान केन्द्र बनाये जा रहे हैं. इसमें आदर्श मतदान केन्द्र, पिंक मतदान केन्द्र के अलावा दिव्यांग और यूथ मैनेज्ड बूथ भी शामिल हैं. अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि नरकटियागंज विधान सभा में रेलवे प्रवेशिका विद्यालय में बूथ संख्या 146 को आदर्श बूथ बनाया गया है. मतिसरा कुंवर बालिका विद्यालय में बूथ संख्या 116 को पिंक बूथ बनाया गया है. वहीं टीपी वर्मा कॉलेज में बूथ संख्या 114 को यूथ मैनेज्ड बूथ बनाने का निर्णय लिया गया है. जबकि लौरिया के अदालत हुसैन उच्च विद्यालय बगही में बूथ संख्या 251 को पीडब्ल्यूडी यानी दिव्यांग मैनेज्ड बूथ बनाया गया है. एसडीएम श्री गुप्ता ने बताया कि इन चारों बूथों पर मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी. उन्होंने कहा कि भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है. कमजोर वर्ग के मतदाताओं को कोई डराए धमकाएं नहीं, इसपर भी पूरी नजर रखी जा रही है. मतदान के दौरान बूथ पर वोटरों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए हर बूथ पर प्रशासन की नजर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version