नरकटियागंज . जिले के किसानों की गन्ना मूल्य में 10 रुपये बढ़ोतरी की रकम किसानों के खाते में सीधे जा सके. गन्ना उद्योग विभाग की ओर से विशेष पहल की जा रही है. इससे जिले के एक लाख 19 हजार 527 किसानों को लाभ मिलेगा.
गन्ना उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक जयप्रकाश नारायण सिंह ने यहां चीनी मिल के अधिकारियों के साथ बैठक की . बैठक के दौरान गहन समीक्षा की गई. श्री सिंह ने बताया कि जिन किसानों ने 31 दिसंबर तक मिलों में गन्ने की आपूर्ति की है उनके खाते में राशि भेजी जाएगी. इसके लिए डाटा कलेक्ट किया जा रहा है. इसके लिए विभाग की ओर से जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उसमें पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में 35519, हरिनगर में 32944 नरकटियागंज में 21220 लौरिया में 11288 और मझौलिया में 18556 समेत 1 लाख 19 हजार 927 किसान शामिल है. उन्होंने बताया कि अभी तक जो मिलों की ओर से डाटा उपलब्ध कराया गया है उनमें बगहा 2318 हरीनगर 1718 और नरकटियागंज मिल द्वारा 504 किसानों का डाटा उपलब्ध कराया गया है. मुख्यमंत्री, द्वारा प्रगति यात्रा में की गई घोषणा के आलोक में राज्य में गन्ना कृषकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए पेराई सत्र 2024-25 से पूर्व से निर्धारित ईख मूल्य के दर में 10 (दस) रू प्रति क्विंटल की दर से बढ़ोतरी की गयी है. गन्ना कृषकों को वर्द्धित दर 10 रू प्रति क्विंटल की दर से गन्ना मूल्य का भुगतान गन्ना उद्योग विभाग की ओर से किया जाना है. इसको लेकर किसानों का डाटा इंट्री करने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि चीनी मिल प्रबंधकों को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने और किसानों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है. बैठक के दौरान केन आफिसर श्रीराम सिंह, चीनी मिल के कार्यपालक उपाध्यक्ष केएस ढाका आदि उपस्थित रहे.चीनी मिल की ओर से ई रिक्शा से प्रचार कर और एसएमएस भेज मांगा जा रहा डाटा
किसानों को गन्ना मूल्य का भूगतान सीएफएमएस के माध्यम से किया जाएगा. इसके लिए किसानों को अपना आधार कार्ड, जन्म तिथि का प्रमाण-पत्र एवं पता पिन कोड सहित संबंधित चीनी मिलों को जमा करना होगा. इधर न्यू स्वदेशी सुगर मिल्स की ओर से संयुक्त निदेशक के दौरे के बाद डाटा इंन्ट्री में तेजी आई है. मिल प्रबंधन द्वारा जहां ई रिक्शा और अन्य वाहनों के द्वारा किसानों को जागरूक किया जा रहा है. तो वही एसएमएस के माध्यम से अपने क्षेत्र के किसानों को डाटा जमा करने की अपील की जा रही है. चीनी मिल के कार्यपालक उपाध्यक्ष के एस.ढाका. ने बैठक के दौरान अधिकारियों को जानकारी दी की मिल की ओर से किसानों के डाटा इंट्री में तेजी लाने के लिए ई रिक्शा से यार्ड में प्रचार प्रसार के अलावा क्षेत्र में भी वाहनों के माध्यम से प्रचार प्रसार करवाया जा रहा है. मिल के गन्ना विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस कार्य में जुटे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है