झमाझम बारिश में गिरी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर का चहारदीवारी

वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में स्थित एपीएचसी का बाउंड्री वॉल मंगलवार की दोपहर हो रहे झमाझम बारिश में गिर गया.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 8:36 PM

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में स्थित एपीएचसी का बाउंड्री वॉल मंगलवार की दोपहर हो रहे झमाझम बारिश में गिर गया. बताते चलें कि वाल्मीकिनगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंगल के बीचो बीच में है. जहां हर रोज दर्जनों मरीज अपना इलाज कराने पहुंचते हैं. विदित हो कि पूर्व में ही अस्पताल के चहारदीवारी का कुछ हिस्सा ध्वस्त हो चुका था. इसी बीच विगत कुछ घंटों से हो रहे मूसलाधार बारिश में अस्पताल के पूर्व दिशा की ओर बने चारदीवारी का कुछ हिस्सा जो लगभग 30 फीट है. सीलन होने से गिर गया है. विगत कुछ दिनों से जंगली जानवर भालू, तेंदुआ अस्पताल परिसर में चहलकदमी करते देखे जा रहे हैं. अस्पताल का कुछ हिस्सा जो ध्वस्त है. उसके रास्ते विगत सप्ताह दिन के उजाले में करीब 12 बजे एक भालू अस्पताल परिसर में वन क्षेत्र से निकल कर आ गया था. जिससे स्वास्थ्य कर्मियों सहित मरीजों में हड़कंप मच गया था. जिसे कुछ युवाओं द्वारा हो हल्ला कर भगा दिया गया था. अब जब जंगल क्षेत्र की ओर से दीवार गिर गया है.जंगली जानवरों का भय और ज्यादा बढ़ गया है. जो अपने आप में सोचनीय है. इस बाबत एपीएचसी के चिकित्सक डॉ. विकास कुमार ने बताया कि बारिश से जमीन सीलन होने के कारण अस्पताल के चहारदीवारी का कुछ हिस्सा गिर गया है. जिसकी सूचना वरीय अधिकारी को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version