28 करोड़ की लागत से बनेगा नया विकास भवन

समाहरणालय परिसर में जर्जर हो चुके विकास भवन को तोड़कर उसकी जगह नया भवन तैयार किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 8:57 PM

बेतिया.समाहरणालय परिसर में जर्जर हो चुके विकास भवन को तोड़कर उसकी जगह नया भवन तैयार किया जाएगा. परित्यक्त विकास भवन में उप विकास आयुक्त सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के कक्ष एवं उनके कार्यालय कार्यरत हैं. अब उन्हें शीघ्र ही इससे मुक्ति मिल जाएगी. जानकारी के अनुसार जी पांच भवन का निर्माण 24.55 करोड़ की लागत से होगा. इसमें भूतल में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों के वाहनों की पार्किंग की सुविधा होगी. एक साथ 30 चार पहिया वाहनों की पार्किंग हो सकेगी. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि नए भवन में एक साथ दो लिफ्ट लगाए जाएंगे. साथ ही इसमें फायर फाईटिंग की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी. इस दिशा में शीघ्र ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी. यहां पालना घर भी बनाया जाएगा, जो समाहरणालय के दूसरे तरफ संचालित हो रहा है. समाहरणालय के पहले तल पर संचालित एनआईसी के लिए यहां अलग से कक्ष उपलब्ध कराया जाएगा. संपूर्ण भवन 163 फीट लंबा एवं 64 चौड़ा होगा. इसमें दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैंप का भी निर्माण कराया जाएगा.

प्रत्येक तल पर तीन-तीन कक्षों का होगा निर्माण

प्रत्येक तल पर तीन तीन कक्षों का निर्माण कराया जाएगा. इसमें दो अधिकारियों के लिए एवं एक निजी सहायक के लिए निर्धारित रहेगा. विभागीय कार्य में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए अधिकारी के कक्ष के आसपास के उनके निजी सहायकों के कक्ष बनाए जाएंगे. इसके अलावा क्लर्क, कम्पयूटर ऑपरेटर तथा अन्य कर्मियों के लिए 53 वर्ग फीट के नए हॉल का भी निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा एक बड़ा सभा कक्ष भी बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version