स्वतंत्रता दिवस पर महाराजा स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से की जा रही तैयारी की समीक्षा शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा की गयी.
बेतिया. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से की जा रही तैयारी की समीक्षा शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा की गयी. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि समन्वय स्थापित कर स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करा ली जाय. जिलाधिकारी ने नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि बारिश के मद्देनजर मुख्य समारोह स्थल पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी जाय. इसके साथ ही आमंत्रण पत्रों की आकर्षक छपाई तथा वितरण कराना सभी सुनिश्चित करायी जाय. नगर निगम के नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि बारिश को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. साफ-सफाई, पेयजल की समुचित व्यवस्था सहित बारिश की स्थिति में त्वरित गति से जल निकासी की व्यवस्था करेंगे. इसके साथ ही शहर के चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरूषों की प्रतिमा एवं उसके आसपास की समुचित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देंगे. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि झंडोत्तोलन स्थल महाराजा स्टेडियम में एंबुलेंस के साथ आवश्यकतानुसार डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे. डीइओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी राष्ट्रीय गान की व्यवस्था एवं पूर्वाभ्यास करायेंगे. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को परेड का पूर्वाभ्यास, भाषण आदि की ससमय तैयारी कर लेने का निर्देश दिया. बेतिया एसपी अमरकेश डी ने निर्देश दिया कि एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के बच्चों को परेड के लिए बेहतर तरीके से प्रैक्टिस कराएं. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 09 बजे पूर्वाह्न में महाराजा स्टेडियम, बेतिया में झंडोत्तोलन सम्पन्न होगा. इसी तरह 09.40 बजे पूर्वाह्न में समाहरणालय प्रांगण में, 09.50 बजे पूर्वाह्न में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में, 10 बजे पूर्वाह्न पुलिस अधीक्षक, बेतिया के कार्यालय प्रांगण में, 10.10 बजे पूर्वाह्न में अनुमंडल कार्यालय, बेतिया सदर के प्रांगण में, 10.20 बजे पूर्वाह्न में गृह रक्षा वाहिनी के कार्यालय में, 10.30 बजे पूर्वाह्न में पुलिस केन्द्र बेतिया में एवं 11.15 बजे पूर्वाह्न में महादलित टोलों में झंडोत्तोलन सम्पन्न होगा. मौके पर एडीएम राजीव कुमार सिंह, एडीएम-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, एडीएम, आपदा प्रबंधन रामानुज प्रसाद सिंह, एसडीएम बेतिया सदर, विनोद कुमार, डीटीओ ललन प्रसाद,ओएसडी जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा आयुष अनंत, प्रशिक्षु सहायक निदेशक-सह-जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अजय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है