नरकटियागंज. पर्व त्योहार को देखते हुए नगर परिषद की ओर से इस बार साफ सफाई के अलावा सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. नगर में बनने वाले पूजा पंडालों और मंडपों के पास इस बार साफ सफाई के लिए अतिरिक्त कर्मियों को लगाया जाएगा. गुरुवार को नगर परिषद की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में यह जानकारी सभापति रींना देवी ने दी. उन्होंने कहा कि नगर के सभी खराब पड़े लाइटों को दुरुस्त किया जाएगा जहां अधिक खराबी है, उन्हें बदला जाएगा. पर्व त्योहार को देखते हुए शहर में जितने भी बिजली के तार लटके हुए हैं उन्हें ठीक कराया जाएगा. साथ ही नंगे तार जहां खतरा है, उनके कवर्ड कराया जाएगा. इसके लिये बिजली विभाग को लिखा गया है और उनसे मौखिक रूप से बोला भी गया है. सभापति ने कहा चुकी पर्व त्योहार पर भीड़ अधिक होती है, नप की ओर से सभी श्रद्धालु सुरक्षित रहे प्रयास होगा. बैठक के दौरान पिछले बैठक की संपुष्टि की गई तथा विकास कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिन्हा, उपसभापति पूनम देवी, नगर प्रबंधक अरविंद कुमार, सशक्त स्थाई समिति सदस्य अंचला देवी, निरुपमा वर्मा व रिंकू देवी आदि उपस्थित रहे. डेंगू और मलेरिया से बचाव को लेकर एंटी लार्वा का हो रहा नियमित छिड़काव: सशक्त स्थायी समिति की बैठक में डेंगू और मलेरिया से बचाव को लेकर एंटी लार्वा का छिड़काव नियमित करने और मच्छरों के प्रकोप से बचाव को लेकर फॉगिंग करने पर भी चर्चा हुई. इओ उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी 25 वार्डों में रोस्टर के अनुसार एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है. साथ ही शाम में फॉगिंग भी कराई जा रही है. नगर को स्वच्छ रखने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है