प्रधानाध्यापक के हरकत की जांच करेगी कमेटी

बगहा एक के प्रधानाध्यापक प्रेम यादव पर विद्यालय के एक सहायक शिक्षिका ने गंभीर आरोप लगाया है. डीईओ रजनीकांत प्रवीण से की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 10:04 PM

बेतिया . बगहा अनुमंडल के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमादार टोला बगहा एक के प्रधानाध्यापक प्रेम यादव पर विद्यालय के एक सहायक शिक्षिका ने गंभीर आरोप लगाया है. डीईओ रजनीकांत प्रवीण से की गई है. उक्त शिकायत पर आरोपों की जांच के लिए स्थापना संभाग के डीपीओ कुमार अनुभव ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित किया है.जांच टीम में माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता संभाग की डीपीओ गार्गी कुमारी, बगहा एक की बीईओ पूनम कुमारी व नरकटियागंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अधिसूचित किए गए हैं. गुरुवार शाम जारी जांच के आदेश के साथ आवेदन की प्रति संलग्न करते हुए अगले 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.आवेदन के अनुसार पीड़ित शिक्षिका का आरोप है कि वह बीते 24 दिसंबर को अपने प्रधानाध्यापक प्रेम यादव के पास पाठ टीका पर हस्ताक्षर करने गई, तो उन्होंने कहा कि तुम मुझे खुश कर दो, इसके बाद तुम्हें पाठ टीका लिखने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. शिक्षिका ने इसका विरोध किया तब तक प्रधानाध्यापक बुरी नीयत से उसे पकड़ लिए और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे. तब पीड़िता किसी तरह वह उनके चंगुल से बचकर भागी. तब कथित रूप से शिक्षिका को बर्बाद करने और नौकरी खा जाने की धमकी देने लगे. इसकी शिकायत डीईओ से की है.जिसमें शिक्षिका ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापक पहले भी उसे बुरी नजर से देखते थे. लेकिन लोक लज्जा के कारण वह किसी से कह नहीं पाती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version