6.14 करोड़ से सुधरेगी सड़कों की सूरत : गरिमा
6.14 करोड़ से भी अधिक की लागत वाली कुल 28 योजनाओं की ई टेंडरिंग विधि से निविदा प्रक्रिया पूरी करने के बाद चयनित संवेदकों को कार्यादेश जारी किए जा रहे हैं.
बेतिया . महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के बदहाल सड़कों और नालियों की सूरत शीघ्र ही बदलेगी. 6.14 करोड़ से भी अधिक की लागत वाली कुल 28 योजनाओं की ई टेंडरिंग विधि से निविदा प्रक्रिया पूरी करने के बाद चयनित संवेदकों को कार्यादेश जारी किए जा रहे हैं. महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि अगले तीन माह में आवंटित योजना को मानक गुणवत्ता के साथ पूरी करने का कार्यादेश जारी किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बोर्ड की स्वीकृति के आधार पर चयनित योजनाओं में विभिन्न वार्डों में पीसीसी सड़क और आरसीसी नाला निर्माण की कुल 17 योजनाएं शामिल हैं. इनके अलावें तीन बदहाल सड़कों को मरम्मती के लिए चुना गया है. महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसके अलावें नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में स्थित कब्रिस्तानों की घेराबंदी की योजनाओं को भी इसी के साथ स्वीकृति दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है