लगातार बारिश से बिगड़ी शहर की सूरत, गली मोहल्ला में जमा पानी
शहर के साथ-साथ जिले भर में 2 दिन से हो रही बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया हैं.
बेतिया. शहर के साथ-साथ जिले भर में 2 दिन से हो रही बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जहां बाढ़ का खतरा सताने लगा है तो वहीं शहरी क्षेत्र के लोग जलजमाव और चरमराई बिजली आपूर्ति से परेशान हैं. बारिश के कारण शनिवार को दिनभर सड़कों पर लॉकडाउन जैसी स्थिति दिखीं. बेहद आवश्यक कार्यों से ही लोगों ने घर से बाहर निकलना जरूरी समझा. हालांकि शनिवार को शहर के सभी निजी विद्यालयों के बंद रहने के कारण बच्चों व अभिभावकों को सड़कों पर जलजमाव व कीचड़ वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा.
शुक्रवार की रात से ही लगातार और अच्छी मात्रा में हुई बारिश के कारण नगर के अधिकांश सड़कों पर स्वीमिंगपूल जैसा सीन दिख रहा था. शहर को डूबने नहीं देने के नगर निगम के सारे दावे प्रकृति की लीला के आगे नतमस्तक थे. घरों से बाहर निकले लोग नगर निगम की कार्यशैली को कोसने से चूक भी नहीं रहे थे. सबसे खराब स्थिति शहर की दुकानदारों की दिख रही थी. चर्च रोड, लाल बाजार, मीना बाजार, मीना बाजार सेंटर, तीन लालटेन, कमलनाथ नगर जैसे इलाकों में दुकानदारों को दुकान के अंदर से ज्यादा बाहरी हिस्से और सड़कों को साफ करने में अधिकतर समय बीत गया. मीना बाजार सेंटर के दुकानदार शनिवार को ग्राहकों के इंतजार से ज्यादा, पानी निकलने का इंतजार करते हुए देखे गये. इसके अलावा तीन लालटेन जनता सिनेमा रोड, सोआ बाबू चौक टाउन हॉल रोड़, लिबर्टी सिनेमा रोड, बसवरिया की सड़कों पर हुए जलजमाव ने राहगीरों को परेशान किया. इधर, नगर निगम प्रशासन जलजमाव वाले क्षेत्रों में पानी निकलवाने में जुटा रहा. मेयर गरिमा देवी सिकारिया, नगर आयुक्त शंभू कुमार समेत पार्षदगण अपने-अपने क्षेत्रों में पानी निकलवाते दिखे.
————————-शहर में बिजली ने दिया दगा
बारिश के बीच शहर में बिजली गुल होने से नागरिकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. शहरी उपभोक्ताओं का कहना था कि मूसलाधार पानी के बीच बिजली आपूर्ति बाधित होने से मोटर पंप से पानी की किल्लत हो गयी. वहीं बिजली के लगातार बाधित होने से अंधेरे का सामना करना पड़ा. कई उपभोक्ताओं ने अपनी शिकायतें भी लगातार दर्ज कराते दिखे. इधर विद्युत विभाग के पदाधिकारी लाइन जल्द ही ठीक होने का आश्वासन देते रहे.
————–
पानी निकली तो कीचड़ से हुआ सामना
इधर, कई सड़कों और मुहल्लों में जमा पानी के निकलने के बाद कीचड़ से लोग दो चार होते रहे. हालांकि लगातार दूसरे दिन तक पानी के बरसने से जल निकासी में भी काफी समय लगा. मुख्य मार्गों से देर शाम पानी हटा तो लोगों का सामना कीचड़ से हुआ. जबकि शहर के निचले इलाकों में अभी भी जल जमाव कायम है और पार्षद और प्रशासन निकासी में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है