छापेमारी करने गयी निगम टीम को रोका, पहुंची पुलिस

नगर निगम की टीम ने बुधवार को शहर की एक दुकान में छापेमारी के लिए पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 8:35 PM
an image

बेतिया. नगर निगम की टीम ने बुधवार को शहर की एक दुकान में छापेमारी के लिए पहुंची. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 6 और 7 के बॉर्डर के पास चिक पट्टी से नोनियार मोहल्ले के पास के दुकान में टीम ने छापेमारी की. नगर निगम के घारी प्रभारी तबरेज आलम ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक की छापेमारी करने पहुंचे तो दुकान में 2 पैकेट से ज्यादा सिंगल यूज प्लास्टिक पाया गया. इसके बाद दुकानदार को उसके लिए फाइन की रसीद काटी जा रही थी, तभी दुकानदार हल्ला करने लगे. वह नगर निगम के कर्मियों और पदाधिकारी को वहां से जाने नहीं दे रहे थे. उनका आरोप था कि बार-बार इसी इलाके में छापेमारी की जाती है. दूसरे जगह पर छापेमारी क्यों नहीं की जा रही है. नगर निगम में छापेमारी करने पहुंचे टीम के सदस्यों में उप नगर आयुक्त गोपाल कुमार, सहायक लोक स्वच्छता एवं अवशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अर्पित राय, घारी प्रभारी शम्स तबरेज आलम, टैक्स कलेक्टर और मोहन प्रसाद भी शामिल थे. नगर निगम के पदाधिकारी और कर्मियों के सामने असहज स्थिति पैदा हो गई, जिसके बाद नगर निगम के कर्मियों द्वारा पुलिस प्रशासन से सहायता मानी गई, पुलिस के वहां पहुंचने के बाद नगर निगम के कर्मी और पदाधिकारी वहां से निकल सके. धारी प्रभारी ने बताया कि 2000 का जुर्माना दुकानदार पर लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version