तिरहुत प्रमंडल में पश्चिमी चंपारण जिले को मिला परिवार कल्याण कार्यक्रम में छह पुरस्कार

परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रमंडल स्तर पर सम्मानित किया गया.

By SATISH KUMAR | March 13, 2025 8:29 PM
an image

बेतिया. परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रमंडल स्तर पर सम्मानित किया गया. जिला स्वास्थ्य समिति के डीसीएम राजेश कुमार को महिला बंध्याकरण में पूरे प्रमंडल में प्रथम आने पर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2024 में परिवार नियोजन कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मिला है.

डीसीएम राजेश कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई तिरहुत प्रमण्डल (एफपीएलएमआईएस) की समीक्षात्मक बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन मुजफ्फरपुर में हुआ. इसमें तिरहुत प्रमंडल में पश्चिमी चंपारण जिले को परिवार कल्याण कार्यक्रम में 6 पुरस्कार प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश चंद्रा, डीसीएम राजेश कुमार, डॉ रश्मि (जीएमसीएच), एनएम पूनम कुमारी, माजदा खातून, रजिया सुल्ताना, नमिता (तीनों शहरी आशा) को पुरस्कार प्राप्त हुआ है. एसीएमओ डॉ चंद्रा ने बताया कि डीसीएम राजेश कुमार को समय पर सही रिपोर्टिंग और तिरहुत प्रमंडल में पश्चिमी चम्पारण महिला बंध्याकरण में प्रथम स्थान पर आने के कारण पुरस्कार दिया गया.

मेहनत व लगन से कार्य करें सभी स्वास्थ्य कर्मी:

सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी मेहनत और लगन से कार्य करें. ये बेहतर कार्य का नतीजा है कि परिवार नियोजन में प्रमंडल में जिले को पहला स्थान मिला है. उन्होंने इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रजनन दर में कमी के लिए जागरूकता बहुत आवश्यक है. इसके लिए गर्भनिरोधकों के उपयोग को बढ़ाने, गर्भनिरोधक साधनों की सामुदायिक स्तर पर पहुंच बनाने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version