13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के आगमन को लेकर बदल गयी शहर की सूरत

सीएम के आगमन को लेकर अन्य विभागों के साथ नगर नगर निगम भी जुटा है.

बेतिया . सीएम के आगमन को लेकर अन्य विभागों के साथ नगर नगर निगम भी जुटा है. शहर की सूरत बदलने में साफ-सफाई के साथ कई कारगर उपाय जारी है. इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर नगर निगम प्रशासन ने जगह-जगह पर मधुबनी पेंटिंग कराई है. रविवार को नगर के समाहरणालय चौक से लेकर सर्किट हाउस तक के दीवारों पर कारीगरों द्वारा विभिन्न प्रकार की मधुबनी पेंटिंग बनाई गई. नगर निगम के उपनगर आयुक्त गोपाल कुमार ने बताया कि सर्किट हाउस के सभी दीवारों पर मधुबनी पेंटिंग के कलाकारों को विभिन्न प्रकार की पेंटिंग उकेरने का निर्देश दिया गया है. वहीं नगर निगम प्रशासन ने पूरे चौक-चौराहे को साफ सुथरा कर दिया है। सुबह से ही नगर निगम के सफाई कर्मी साफ सफाई करते हुए दिखाई दिए जबकि कई जगह पर अतिक्रमण को भी हटाया गया। ऐसी सब सफाई पूरा नगर चकाचक हो गया है आइटीआई मैदान से लेकर एमजेके कॉलेज और सर्किट हाउस से लेकर कलेक्ट्रेट तक के पूरे सड़क को रंग रोगन के साथ पूरी साफ सफाई कर दी गई है। लोगों का तो यहां तक कहना है कि ऐसी साफ-सफाई कभी देखने को नहीं मिलती थी। शहर की सफाई में नगर निगम ने झोंकी ताकत बेतिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर नगर निगम प्रशासन अलर्ट मोड पर है. नगर की साफ सफाई हो रही है. निगम के सफाई कर्मियों ने काम में पूरी ताकत झोंक दी है. रविवार की सुबह से ही सफाई कर्मचारियों ने काम शुरू कर दिया. पूरे नगर के अलावा जिस रास्ते से मुख्यमंत्री को गुजरना है, और जहां-जहां जाना है, वहां की सफाई पर विशेष फोकस किया जा रहा है. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल, स्टेडियम, सर्किट हाउस, हरिवाटिका आदि क्षेत्र का करीने से सफाई हो रहा है। पुल-पुलिया और नाले की भी सफाई हो रही है. रविवार को विभिन्न वार्डों के सफाई कर्मियों के अलावा धारी के 80 सफाईकर्मी काम में लगे रहे. चार जेसीबी, सात ट्रैक्टर-ट्राली से कचरे को हटाया जा रहा है. शहर को सुन्दर बनाने के लिए सड़क किनारे लगे पेड़ों पर पानी का छिड़काव कर पत्तों से धूल हटाया गया. नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सीएम के आगमन को लेकर नगर की विशेष सफाई हो रही है. सड़क व नाले के साथ सारे जगहों से कूड़ा कचरा को हटाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें