लौरिया में 256 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद, मतगणना आज
प्रखंड में मंगलवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. प्रखंड के 16 पैक्सों में चुनाव के लिए 30444 मतदाताओं की संख्या रही.
लौरिया. प्रखंड में मंगलवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. प्रखंड के 16 पैक्सों में चुनाव के लिए 30444 मतदाताओं की संख्या रही. सोलह पैक्सों के लिए 49 बूथों पर ससमय चुनाव शुरू हुए. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ संजीव कुमार के निर्देशन में पैक्स चुनाव का पांचवें चरण का मतदान भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में पूरा किया गया. मतदाताओं ने काफी उत्साह एवं उमंग के साथ शांतिपूर्ण और निर्भीक वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह सात बजे से नौ बजे तक 5.38 प्रतिशत, नौ बजे से ग्यारह बजे तक 20.74 प्रतिशत, 11 बजे से एक बजे तक 36.56 प्रतिशत, शाम 3 बजे से पांच बजे तक 55.4 प्रतिशत मतदान किया गया. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 11720 महिला मतदाताओं की संख्या 6254 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. वहीं चुनाव कार्य में लगभग दो सौ मतदान कर्मी के द्वारा सभी बूथों पर मतदान संपन्न कराया गया. बुधवार को चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. ब्लॉक परिसर के बीआरसी प्रांगण में ही मत पत्रों की गिनती की व्यवस्था की गई है. वहां भी दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती हुई है. इधर, सुबह से ही मतदान करने में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा. पुलिस बल के द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया था. सभी बूथों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गई थी. एसपी डा शौर्य सुमन, एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता, एसडीपीओ जेपी सिंह, लाइन एसडीपीओ देव आनंद राउत, निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा एवं साठी थानाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों के द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मतदान कराने पहुंचे मतदान कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिना वैध पहचान पत्र के किसी भी मतदाता को अंदर नहीं जाने दें. अधिकारियों ने कहा कि अगर बिना पहचान पत्र के कोई भी मतदाता मतदान करने की बात करता है या मतदान केंद्र पर हंगामा करता है तो तो उसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम तथा पुलिस को दें. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि सभी मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. किसी भी मतदान केंद्र से मतदान प्रभावित होने से संबंधित सूचना नहीं मिली है.
लौरिया के साठी थाना अंतर्गत छह पंचायतों में पड़े 65 फीसदी वोट
साठी. लौरिया प्रखंड के थाना क्षेत्र के अंतर्गत 6 पंचायत में पैक्स का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. जिसमें 65 फीसदी वोट डाले गए हैं. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि लौरिया प्रखंड के छह पंचायत बसंतपुर, सतवरिया, साठी, धमौरा और रामप्रसौना में शाम 4 बजे तक 65 फीसदी वोट पड़े. इस दौरान थानाध्यक्ष साठी पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय साठी पहुंचकर बूथ संख्या 15 पर पहुंच कर मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच की तथा प्रत्याशियों से बूथ से दूरी बनाए रखने की बात कही. थानाध्यक्ष ने कहा कि बिना पहचान पत्र के अगर कोई मतदाता केंद्र में अंदर पकड़ा गए तो कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा. साथ ही मौके पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं पोलिंग एजेंट से कहा कि जाली मतदाता या बोगस वोट गिराने वालों की पहचान होने पर उसे गिरफ्तार किया जाए. प्रशासन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान थानाध्यक्ष के साथ पीएसआई अमरजीत नितेश कुमार, दारोगा शशिकांत शर्मा व पुलिस बल मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है