पहले चरण में उत्तीर्ण सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक- शिक्षिकाओं के लिए बेहद खास बना साल का पहला दिन
पहले चरण में उत्तीर्ण सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण जिले के 6,474 नियोजित शिक्षक- शिक्षिकाओं के लिए 2025 का नया बेहद खास बन गया है.
बेतिया. पहले चरण में उत्तीर्ण सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण जिले के 6,474 नियोजित शिक्षक- शिक्षिकाओं के लिए 2025 का नया बेहद खास बन गया है. एक से सात जनवरी तक योगदान करने के पहले ही दिन प्रायः सभी ने योगदान कर लिया है. योगदान के दिन ही ज्वाइनिंग रिपोर्ट जमा करने की अनिवार्यता के कारण जिला मुख्यालय के विपिन प्लस टू स्कूल में बुधवार दोपहर बाद नए मानो रिपोर्ट जमा करने का मेला उमड़ पड़ा. कड़ाके की ठंड के बावजूद आज से राज्यकर्मी बन गए नियोजित शिक्षक और शिक्षिकाओं के पति/परिजन भी अपने अपने प्रधानाध्यापकों के साथ जिला शिक्षा कार्यालय के केंद्र( विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय) में देर शाम तक “गणेश परिक्रमा ” करते देखे गए.साल के पहले दिन से विशिष्ट शिक्षक/ शिक्षिका के रूप में राज्यकर्मी का दर्जा हासिल करने की अकुलाहट और बेचैनी देखने लायक थी. यहां उल्लेखनीय है कि नए वर्ष की पहली तारीख की सुबह नियत समय से पहले ही अधिसंख्य अपने अपने स्कूल में पहुंच गए थे. विशिष्ट शिक्षक शिक्षिका के रूप में अपने-अपने विद्यालय में योगदान करना शुरू कर दिया. सीनियर/ जूनियर बन जाने को लेकर शिक्षक शिक्षिकाओं में होड़ देखी गई. हालांकि शिक्षा विभाग द्वारा पहली जनवरी से सात जनवरी तक की तिथि निर्धारित की गई है. इसी के आलोक में अपने वर्तमान विद्यालय में विशिष्ट शिक्षक/ शिक्षिका के रूप में नए सिरे से योगदान करने का निर्देश दिया है. इसके पूर्व इस साल के अंत तक इन सभी 6474 नियोजित शिक्षकों को विशिष्ठ शिक्षक योगदान पत्र उपलब्ध कराया गया है. गौरतलब है कि विशिष्ट शिक्षक योगदान पत्र के पूर्व नियोजित शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण पिछले वर्ष किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है