किशोरी के साथ पांच महीने से हो रहा था यौन शोषण, जांच के बाद हुआ खुलासा

स्थानीय क्षेत्र में एक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 9:01 PM

ठकराहा. स्थानीय क्षेत्र में एक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. थाना क्षेत्र के एक युवक ने क्षेत्र के एक नाबालिग किशोरी का लगातार यौन शोषण कर गर्भवती कर दिया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब किशोरी ने अपनी मां को आपबीती घटना बताकर पिछले पांच महीने से मासिक धर्म नहीं आने की बात बताई और मां ने उसकी जांच 26 जून को ठकराहा सरकारी अस्पताल में कराई. मामले का खुलासा होने पर आरोपी युवक के परिजनों की बेचैनी बढ़ गयी और 26 जून की रात को ही गर्भवती नाबालिग और उसकी मां को आरोपित के परिजन अपने सहयोगी और एक निजी अस्पताल के संचालक के साथ मिल कर गर्भपात के लिए तमकुही रोड के एक निजी अस्पताल ले गए. जहां नाबालिग को गर्भपात की दवा खीला कर पूरी रात रखा गया. जब इसकी जानकारी उसके पिता को मिली तो वह उत्तर प्रदेश के सेवरही चौकी पहुंचा और सेवरही पुलिस के साथ उस क्लीनिक पर पहुंचा. जहां उसका गर्भपात कराया जा रहा था. पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही अस्पताल बंद कर क्लीनिक संचालक मौके से फरार हो गया. वहीं सेवरही पुलिस ने गर्भवती किशोरी और उसकी मां को अपने अभिरक्षा में लेकर उसके पिता को सुपुर्द कर दिया. पीड़ित पिता अपनी बच्ची को लेकर ठकराहा थाना लेकर पहुंचा. जहां पुलिस किशोरी का बयान लेने के बाद इलाज के लिए ठकराहा पीएचसी भेज दिया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहीं पिता ने घटनाक्रम की जानकारी लिखित रूप में थाना में देकर कार्रवाई की मांग की है.

बोली जीएनएम

वहीं जीएनएम खुशबू कुमारी ने बताया कि 26 जून को पीड़िता अपने मां के साथ आई थी. पीड़िता की जांच की तो वह गर्भवती निकली. उसको किसी भी तरह का गर्भपात कराने के लिए मना किया गया था.

बोले चिकित्सक

इधर चिकित्सक डॉ. अफरोज आलम ने कहा पीड़िता को काफी अस्वस्थ हालत में अस्पताल में लाया गया. वह गर्भपात का दवा खाई है. उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया.

बोले थानाध्यक्ष

इस संदर्भ में ठकराहा थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. उसका बयान लिया गया है. आवेदन के आलोक में उचित कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version