लाल बाजार में हुआ लालबाग के राजा का श्रृंगार
गणेश की पूजा के लिए शहरवासियों का हुजूम नगर के लाल बाजार स्थित गणेश मंदिर में शाम होते ही उमड़ पड़ा.
बेतिया . ऊं गं गणपतये नमो नमः सिद्धिविनायक नमो नमः अष्टविनायक नमो नमः. मेरे घर में पधारो गजानन जी, मेरे घर में पधारो. गणपति देवा तेरी जय-जयकार, तेरे ध्यान में जो भी डूबे वो ही उतरे पार. जय गणेश जय गणेश देवा, माता जाकी पार्वती पिता महादेवा…. बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता गणेश की पूजा के लिए शहरवासियों का हुजूम नगर के लाल बाजार स्थित गणेश मंदिर में शाम होते ही उमड़ पड़ा. पूजा में यजमान के रूप में हनी अग्रवाल व नेहा अग्रवाल द्वारा पूजा की गई. आयोजक श्री गणेश पूजा समिति द्वारा बेतिया राज के एतिहासिक गणेश मंदिर में भव्य तैयारियां की गई थी. वहीं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लाल बाजार में लालबाग के राजा के दर्शन के लिए लोगों में उत्सुकता बनी थी. लालबाग के राजा को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. महोत्सव के आयोजन में समिति के नीरज चौधरी, महेश काजरिया, अविनाश झुनझुनवाला, राजा सिंघानिया, मनीष माधोगढ़िया के साथ साथ अन्य भक्तगण मौजूद रहें. मंदिर में प्रसाद के रूप में सैकड़ो किलो लड्डू का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है