15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसेंजर ट्रेनों के बदले गए नंबर, अब 40 किलोमीटर का सफर 10 रुपये में कराएगी रेलवे

रेलवे की ओर से आठ जोड़ी पैसेंजर ट्रेनाें के नंबर में बदलाव करते हुए किराये में कमी की गयी है.

नरकटियागंज. रेलवे की ओर से आठ जोड़ी पैसेंजर ट्रेनाें के नंबर में बदलाव करते हुए किराये में कमी की गयी है. पहले एक्सप्रेस ट्रेन का किराया वहन करने वाले रेल यात्री अब महज 10 रुपये में 40 किलोमीटर तक का सफर तय करेंगे. नरकटियागंज- मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज -गोरखपुर एवं नरकटियागंज – रक्सौल रेलखंड में चलने वाली आठ जोड़ी सवारी गाड़ियों का नंबर बदल दिया गया है. साथ ही अब इन ट्रेनों को जो स्पेशल ट्रेन का दर्जा मिला था उसे हटा दिया गया है. नरकटियागंज से रक्सौल, नरकटिया गंज से बेतिया, नरकटियागंज से बगहा आदि स्टेशनों जिनकी दूरी 40 किलोमीटर के आस पास है महज 10 रुपये भाड़ा लगेगा. इस संबंध में समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से एक पत्र जारी कर जानकारी दी गयी है. पत्र में कहा गया है कि नरकटियागंज-रक्सौल रेल खंड में चलने वाली सवारी गाड़ी संख्या 05209 – 05210 का नंबर बदल दिया गया है. अब यह गाड़ी 75235 – 75236 के नंबर से चलेगी. इसी प्रकार इसी रूट में चलने वाली गाड़ी संख्या 05555 – 05556 अब 55 583 एवं 55584 बनाकर चलेगी. गाड़ी संख्या 05541 – 05542 बदलकर गाड़ी संख्या 55585 – 55586 बनकर चलेगी एवं गाड़ी संख्या 05587 – 05588 गाड़ी अब 55587 एवं 55588 बनाकर चलेगी. वहीं नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेल खंड में गाड़ी संख्या 05257 – 052 58 अब 63341 एवं 63342 बनकर चलेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 052 59 – 05260 अब 63309 एवं 63338 बनाकर चलेगी. वहीं गोरखपुर रेलखंड चलने वाली में गाड़ी संख्या 05527 एवं 05528 गाड़ी अब 63361 एवं 63362 बनकर चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें