21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरकटियागंज में पुत्र ने बुजुर्ग पिता को घर से निकाला, जांच करने गये एसआई पर हमला

नगर के पुरानी बाजार वार्ड संख्या 1 में सोमवार को जांच करने पहुंची शिकारपुर पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया.

नरकटियागंज. नगर के पुरानी बाजार वार्ड संख्या 1 में सोमवार को जांच करने पहुंची शिकारपुर पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. घटना में एसआई मदनलाल समेत तीन जवान व स्थानीय लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के साथ मारपीट और दुर्व्यव्हार की सूचना पर शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के साथ थाना की पूरी पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और पुलिस व अन्य लोगो के साथ मारपीट करने के आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटना में घायल एसआई और जवानों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनका इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पुरानी बाजार वार्ड 1 निवासी बुजुर्ग नंदलाल प्रसाद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बड़े पुत्र अवधेश कुमार मारपीट कर उनको घर से निकाल दिया है. जब भी वह घर के तरफ जाते है तो वह उन्हें एवं उनके मंदबुद्धि छोटे पुत्र को जान से मारने के लिए दौड़ता है. बड़े पुत्र के डर से पिता अपनी पुत्री के घर पर लगभग एक माह से रह रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद जांच के लिए एसआई मदनलाल के साथ जवानों को भेजा गया था. जब पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस के सामने ही अवधेश कुमार अपने पिता एवं बहनों को मारने लगा. उसके साथ अवधेश के पुत्रों ने भी मारपीट की. जब पुलिस मारपीट करने से रोकी तो अवधेश और उसके पुत्र पुलिस के साथ धक्का मुक्की और मारपीट करने लगें. इस दौरान पुलिस अधिकारी का बैच नोच लिया गया और वर्दी भी फाड़ दी गई.पुलिस के पक्ष में बोल रहे कुछ स्थानीय लोगों के साथ भी मारपीट की घटना घटी है. एस आई की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच कर मामले में संलिप्त अवधेश और उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि घटना में शामिल कुछ लोग फरार हो गए हैं. वहीं एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस के साथ धक्का मुक्की और अभद्र व्यवहार करने तथा पुलिस के काम में बाधा पहुंचाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित पिता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें