21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसों के प्रवेश के लिए स्टैंड में होगी वन-वे, एनएच पर खड़ा नहीं होंगे वाहन

यातायात पुलिस की टीम ने नगर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कवायद शुरू कर दी है.

बेतिया. यातायात पुलिस की टीम ने नगर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कवायद शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी के आदेश पर यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह, व थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बस संचालकों के साथ-साथ ट्रक संचालकों से बैठक कर योजना बनायी है. संचालकों से सहमति कर शीघ्र ही इस योजना को नगर में लागू कर दिया जाएगा. यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि एनएच 727 पर संचालित होने वाले यात्री बस के चालक बस को मनमाने तरीके से कई ऐसे जगहों पर रोक कर यात्रियों को चढ़ाते व उतारते है, जहां जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसको लेकर डीएसपी के नेतृत्व में बस कंपनी के स्थानीय इंचार्जो प्रकाश रौशन, प्रिंस कुमार, अमित कुमार, मोतिउर रहमान, जमी अख्तर, मदन प्रसाद गुप्ता, रामाकांत, दीप कुमार वर्मा समेत अन्य के साथ बैठक की. डीएसपी ने इनलोगों को बताया कि भीड़-भाड़ वाले जगहों पर बस के रुकने से यातायात बाधित होता है. ऐसा नहीं होना चाहिए. इसको लेकर इंचार्जो ने यातायात पुलिस को आश्वस्त किया कि ड्राइवर की मजबूरी होती है, परंतु वें लोग भीड़-भाड़ वाले जगहों पर न रोकें. इसको लेकर उन्हें कहा जाएगा. यातायात थानाध्यक्ष ने बताया कि सुप्रिया रोड, उवर्शी सिनेमा रोड तथा हरिवाटिका चौक के समीप कई जगहों पर ट्रक खड़ा किया जाता है. जिसके चलते कई बार यातायात की समस्या उत्पन्न होती है. ऐसे में ट्रक मालिकों को निर्देश दिया जा रहा है कि वें लोग अपने ट्रकों को एनएच किनारे नहीं खड़ा करें. यातायात पुलिस को मिले दो वाहन इधर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस मुख्यालय से दो चारपहिया वाहन यातायात थाना को मिले है. थानाध्यक्ष ने बताया कि नए वाहन मिलने से यातायात पुलिस को कार्रवाई करने में मद्द मिलेगी. जिससे नगर की यातायात व्यवस्था और सुदृढ़ होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें