सितारा झिलमिल झिलमिल चमकता, सबको ये संदेश देता..

सितारा झिलमिल झिलमिल चमकता, सबको ये संदेश देता.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 9:06 PM
an image

बेतिया. सितारा झिलमिल झिलमिल चमकता, सबको ये संदेश देता. वी विश यू अ मेरी क्रिसमस एंड हैप्पी न्यू ईयर.. जैसे गीतों के साथ इन दिनों वेलकम क्रिसमस के रूप में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में क्रिसमस गैदरिंग समारोह का आयोजन किया जा रहा है. यूं तो दिसम्बर माह आते ही हवाओं में क्रिसमस की मीठी सुगंध फैलने लगती है. ईसाई धर्म के लोग पूरे जोश से इसकी तैयारियों में लग जाते है. हर तरफ केक की खुशबू फैल जाती है. गली मोहल्ले कैरोल गीतों से गुलजार हो जाते है. उसी रंग में शनिवार को शहर का संत जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल रंगा था. जहां क्रिसमस गैदरिंग समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें आजा रे आजा रे, इंतजार है तेरा.. गीत पर प्रार्थना नृत्य व सीनियर गर्ल्स द्वारा वी विश यू अ मेरी क्रिसमस एंड अ हैप्पी न्यू ईयर गीत पर ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया. रेक्टर फादर थोमस चिलिकुलम ने कहा कि विश्व के अधिकांश भागों में इस वक्त सर्दी का मौसम है. यह समय वर्ष भर के सबसे पसंदीदा समय में से एक है. क्रिसमस हमें यह बताता है कि ईश्वर हमारे साथ है. वह सिर्फ मनुष्य बनकर ही नहीं बल्कि हमारे लिए प्रेम का उदाहरण बनकर हमारे बीच आया. गैदरिंग में तनिषा चोपालिया, कार्तिकेय, आफिया, नैतिक, शिवांगी द्वारा बनाई गई पेंटिंग स्टेज की शोभा बढ़ा रही थी. धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य फादर इसिडोर केरकेट्टा ने किया. कार्यक्रम के आयोजन में प्रिंसिपल फादर आर्मस्ट्रांग एडिशन, रेमंड रेमी, शिक्षक लेज़ली विक्टर, आकाश पीटर, विवेक कुमार, सोनम डेनिस, नेहा इग्नासिउस, संजय साह, मयंक डेविड, निधि जुलियस सहित अन्य ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version